नईदुनिया, राजनांदगांव: रायपुर से हैदराबाद लोहा लेकर जा रही ट्रक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में अंबागढ़ चौकी-महाराष्ट्र को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे पर ओटेबांधा गांव के पास देर रात अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक मोहम्मद रसूल, निवासी हैदराबाद, रातभर स्टेरिंग में फंसा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर सीजी 04 H X 7579 सोमवार रात करीब एक बजे हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे के बाद चालक का पैर स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया और आधा शरीर ट्रक के बाहर लटक गया। ट्रक में लोहा भरा हुआ था, जिससे लोहे की छड़ें बाहर निकल आईं। गनीमत रही कि छड़ें चालक के शरीर से नहीं टकराईं, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
सूचना मिलते ही चिल्हाटी पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुबह सात बजे चालक को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान अंबागढ़ चौकी से गैस कटर मंगाकर ट्रक की बॉडी के कुछ हिस्से को काटना पड़ा। घायल चालक को तत्काल अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बिलासपुर में आस्था पर चोट, मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा तोड़ी और हनुमान जी के नैन चुराए, जमता में भारी आक्रोश