नईदुनिया प्रतिनिधि, राजनांदगांव। भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन के दिन एक भाई अपनी बहनों से जुदा हो गया। बहनें घर में रक्षासूत्र बांधने का इंतजार करती रहीं और इधर भाई शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान बह गया। घटना सुबह आठ बजे की आसपास की है। बालगोविंद चौक ठेठवारा पारा निवासी 33 वर्षीय प्रशांत सोनी अपने दोस्तों के साथ सावन के अंतिम दिन शनिवार को मोहारा शिवनाथ नदी जल लेने गया था। सभी साथी नहा रहे थे। इसी दौरान प्रशांत पानी के तेज बहाव में बह गया।
इसकी भनक दोस्तों को करीब 10 मिनट बाद लगी जब वे नहाकर भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए गए। शिवनाथ घाट पर प्रशांत का कांवड़, कपड़े व पूजा की समाग्री रखी रही। इसके बाद उसके दोस्तों और आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और गोताखोरों की टीम को दी।
शुक्रवार शाम पांच बजे तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। स्थानीय गोताखोर की टीम ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम भी दोपहर तीन बजे से खोजबीन की। एसडीआरएफ की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर नदी के चप्पे-चप्पे में छानबीन की। इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पाया।
नदी में नहाने के दौरान बहे प्रशांत को पता नहीं चलने के बाद परिवार के सदस्यों के माथे में शिकन की लाइनें झलकने लगीं। सूचना पर परिवार के सदस्य दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे। इधर, घटना पर शुभचिंतकों और ईष्टमित्राें की भीड़ में एकत्रित हो गई। शुभचिंतक और ईष्टमित्र सुरक्षित लौटने की प्रार्थना करते रहे। देर शाम तक घटना स्थल में लोगों की भीड़ जुटी रही। इधर, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशांत सोनी कुछ दिनों पहले ही देवघर बाबा धाम से दर्शन कर लौटा था। पूरे सावन माह में वह रोजाना कांवड से जल लेने मोहारा शिवनाथ नदी जाता रहा। शनिवार को भी अपने दोस्तों के साथ कांवड़ से जल लेने मोहारा शिवनाथ नदी गया था। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया। देर शाम तक खोजबीन चलती रही।
यह भी पढ़ें- शिक्षा का मजाक! नशे में हाफ पैंट पहनकर स्कूल पहुंचा मास्टर, टोकने पर कहा- डॉक्टर ने हर दिन पीने के लिए कहा