
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मैसिव ओपन आनलाइन कोर्स (मूक्स) के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है। ये कोर्स देशभर के शैक्षणिक संस्थानों ने तैयार किए है। जनवरी से 1247 की आनलाइन कक्षाएं लगाई जाएगी, जिसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने भी सात पाठ्यक्रम को डिजाइन किया है। ये सारे आनलाइन प्रोग्राम स्वयं पोर्टल के तहत पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। दिसंबर से विद्यार्थी अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने अधिकांश स्नातक पाठ्यक्रम के एडआन विषय रखे हैं। ये पाठ्यक्रम की परीक्षाएं रखी जाएगी। उसके आधार पर विद्यार्थियों को क्रेडिट पाइंट दिए जाएंगे, जो मुख्य पाठ्यक्रम की अंकसूची में जुड़ेंगे। जनवरी से स्वयं पोर्टल पर कई शैक्षणिक संस्थानों से डिजाइन पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
154 स्नातक-स्नातकोत्तर, 743 इंजीनियरिंग, 225 इग्नू (सर्टीफिकेट व डिप्लोमा), 63 आइआइएम बैंगलुरू, 4 यूजीसी, 18 फारेन यूनिवर्सिटी, 40 टीचिंग प्रोग्राम सहित यूजी-पीजी कोर्स शामिल है। 1247 नए पाठ्यक्रम मेंच पंजीयन के लिए दिसंबर से प्रक्रिया शुरू होगी। ये सारे कोर्स करीब 250 संस्थानों ने बनाए है, जो सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स है।
अधिकारियों के मुताबिक छात्र-छात्राएं मुख्य कोर्स के अलावा इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकते है। ये सारे एडआन विषय के रुप में पढ़ाएं जाएंगे। प्रत्येक विषय के लिए संस्थानों ने क्रेडिट पाइंट निर्धारित किए है। आनलाइन कक्षाएं खत्म होने के बाद यूजीसी इन कोर्स की परीक्षा करवाएगी। इसकी जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी जाएगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को इन क्रेडिट पाइंट का लाभ भी दिया जाएगा, जो उनके मुख्य पाठ्यक्रम की अंकसूची में जोड़े जाएंगे।
1247 में से विश्वविद्यालय के सात पाठ्यक्रम चयनित हुए है, जिसमें प्रबंधन, साइबर सिक्यूरिटी, माक्रो-इकोनामिक्स, फाइनेंस अकाउंटिंग, एनवायरमेंट स्टडी, राजनीति विज्ञान और माइक्रो इकोनामिक्स विषय शामिल है। ये सारे विषय स्नातक पाठ्यक्रम संबंधित है। 2016 से 2022 के बीच मूक्स कोर्स के अंतर्गत विश्वविद्यालय ने चालीस पाठ्यक्रम बना चुका है। उसमें पचास हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया था। विश्वविद्यालय के मुताबिक हर साल आठ से दस प्रोग्राम बनाए जाएंगे। ये विश्वविद्यालय के शिक्षक ही डिजाइन करते है।
पाठ्यक्रम क्रेडिट पाइंटरिटल, चैन मैनेजमेंट 4, बेसिक फोटोग्राफी 3, साइबर फोरेंसिक 4, माक्रो-इकोनामिक्स 5, फाइनेंस अकाउंटिंग 5, एनवायरमेंट स्टडी 2, माइक्रो इकोनामिक्स 5, राजनीति विज्ञान 5,
मूक्स के जनवरी सत्र में विश्वविद्यालय के सात कोर्स मंजूर हुए है। इनके पंजीयन अगले कुछ दिनों में शुरू होंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय रिसर्च मैथेडलाजी और प्रिंसिपल आफ मार्किटिंग विषय डिजाइन कर रहे है। इन्हें पढ़ने का मौका विद्यार्थियों को जुलाई में मिलेंगा।
डा. चंदन गुप्ता, प्रभारी, मूक्स प्रोग्राम, डीएवीवी