मध्य प्रदेश में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 30 जुलाई से
प्रदेश में अभी 17 शासकीय और 13 निजी मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश होने हैं। श्योपुर और सिंगरौली में शासकीय मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश इसी सत्र से प्रारंभ करने की तैयारी है, पर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने अभी स्वीकृति नहीं दी है।
Publish Date: Thu, 17 Jul 2025 07:29:21 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Jul 2025 07:45:01 PM (IST)
मध्य प्रदेश में एमबीबीएस सीटें।राज्य ब्यूरो, नईदुनिया.भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय काउंसिलिंग समिति(एनसीसी) ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।
पहले चरण की काउंसिलिंग अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए 21 से 30 जुलाई और राज्य कोटे की सीटों के लिए 30 जुलाई से छह अगस्त तक होगी। राज्य कोटे की आवंटित सीटों पर प्रवेश की आखिरी तारीख 12 अगस्त है।
इन सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग 19 से 29 अगस्त के बीच होगी। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश के लिए पंजीयन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से प्रारंभ होगी, पर अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
बता दें, प्रदेश में अभी 17 शासकीय और 13 निजी मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश होने हैं। श्योपुर और सिंगरौली में शासकीय मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश इसी सत्र से प्रारंभ करने की तैयारी है, पर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने अभी स्वीकृति नहीं दी है।