एजुकेशन डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 की शुरुआत की है। अगर आप इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।
इस इंटर्नशिप के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्र आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप 1 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में विज्ञान या प्रौद्योगिकी विषय में स्नातक, स्नातकोत्तर या पीएचडी कर रहे हों या आवेदन से छह महीने पहले तक अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हों।
1. सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर Internship Link पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगिन करें।
4. अब व्यक्तिगत जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
5. सबमिट करने से पहले सारी डिटेल्स ध्यान से जांच लें।
6. अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।