AIIMS Guwahati ने निकाली प्रोफेसर के करीब 300 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गुवाहाटी की ओर से फैकल्टी के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। इसमें प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग 250-300 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Tue, 17 Jun 2025 07:03:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Jun 2025 07:03:30 PM (IST)
AIIMS Guwahati में प्रोफेसर की भर्तीएजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गुवाहाटी की ओर से फैकल्टी के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। इसमें प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग 250-300 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए मेडिकल व गैर मेडिकल दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए क्या है जरुरी?
मेडिकल पोस्टों के लिए एमडी/एमएस/डीएम/एमसीएच/ जैसी मान्यता प्राप्त डिग्री और आवश्यक अनुभव अनिवार्य है।
गैर‑मेडिकल पदों के लिए मास्टर डिग्री या पीएचडी होना आवश्यक है। साथ ही पद के अनुभव मानदंडों को पूरा करना जरूरी है।
आयु सीमा
- प्रोफेसर व अतिरिक्त प्रोफेसर की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है।
- एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है।
रिजर्व कैटेगरी
- एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
- प्रोफेसर -1,68,900 से 2,20,400 रुपये तक
- अतिरिक्त प्रोफेसर‑1,48,200 से 2,11,400 रुपये तक
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 1,10, 500 से 1,67,400 रुपये तक
इसे भी पढ़ें... UPSC की कर रहे हैं तैयारी, लेकिन सता रहा है डर...तो ऐसे तैयार कीजिए अपना प्लान बी