
एजेंसी, समस्तीपुर। सोनपुर रेल मंडल ने उजियारपुर, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, देसरी, बछवाड़ा, दिघवारा सहित दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन स्टेशनों पर यात्रियों को अब अनारक्षित (जनरल) टिकट इन एजेंटों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
मंडल ने एजेंटों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके तहत निर्धारित कमीशन पर टिकट जारी करने की सुविधा दी जाएगी। रेल मंडल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की जाएगी। इस अवधि में एजेंट संबंधित स्टेशन पर अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएंगे और यात्रियों की टिकट संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।
अंतिम तिथि : इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन पंजीकृत डाक, साधारण डाक, कोरियर अथवा हाथों-हाथ कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता : नियुक्ति के लिए मैट्रिक (10वीं) पास होना अनिवार्य है।
लाभ : रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस पहल से स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान होगा।
दस्तावेज : उम्मीदवारों को चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, उम्मीदवार के नाम से बनाया गया डिमांड ड्राफ्ट, स्व-अभिप्रमाणित फोटो तथा अन्य आवश्यक कागजात आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।
सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत गरौल, हाजीपुर, महानार रोड, खगड़िया, सेमापुर, सोनपुर, बेगूसराय, मानसी, नवगछिया, महेशखूंट, कढ़गोला रोड, कुर्सेला, नारायणपुर, लाखो, तेघड़ा, भगवानपुर, अक्षयवट राय नगर सहित कई अन्य स्टेशनों के लिए एजेंटों की तैनाती की जाएगी। यह कदम ग्रामीण एवं प्रखंड स्तर के स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट खरीदने में अतिरिक्त सहूलियत प्रदान करने और टिकट वितरण प्रणाली को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें... Explainer: दिल्ली से ज्यादा खराब थी इन शहरों की AQI, आज लेते हैं राहत की सांस, क्या भारत में भी मॉडल हो सकता है लागू?