
Bihar Assembly Election 2025 News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के लिए अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। यही वजह है कि सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनावी प्रचार में उतर गए हैं और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पर राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस नेता प्रतिपक्ष को यह नहीं पता कि केंद्र द्वारा पारित विधेयक में राज्य का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। अगर आप सही में मुसलमानों के हितैषी होते तो ऐसी बात कभी नहीं करते।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अभी छठ पूजा के समय नरेंद्र मोदी जी ने फैसला लिया कि वे जाकर यमुना में स्नान करेंगे। एक तरफ यमुना प्रदूषण से भरी हुई है और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी ने साफ पानी का छोटा सा तालाब बनाया, जिसमें दूर से पाइप लगाकर साफ पानी आया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 11 सालों से बिहार में डबल इंजन सरकार चल रही है। नालंदा के लिए हजारों करोड़ रुपये का काम पीएम नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ने किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नालंदा ने जंगलराज भी देखा है। लालू-राबड़ी के शासन में 38 नरसंहार हुए थे, जबकि नीतीश जी के शासन में एक भी नहीं हुआ। किडनैपिंग, एक्सटॉर्शन, फिरौती... जैसे गैरकानूनी काम चलते थे, लेकिन नीतीश बाबू ने इन सब पर रोक लगाई और लालू जी के आतंक का अंत किया।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है। लेकिन आप ऐसा सोचकर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा, बल्कि आप ये सोचकर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है। आपका एक-एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार बिहार के तीर्थों और धरोहरों की भव्यता को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ रही है। आस्था विरोधी, विकास विरोधी, वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण में डुबे RJD-कांग्रेस के लोग घुसपैठियों को बचाने के अलावा कोई काम नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है। इनकी हर घोषणा के पीछे का असली मकसद- रंगदारी, फिरौती, लूट-खसूट, भ्रष्टाचार, यही सब है। जंगलराज से दूर रहेगा बिहार, फिर से NDA सरकार।
छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''लालटेन वाले, पंजे वाले या उनके INDI गठबंधन के साथी ये लोग कैसे बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं। कांग्रेस के पंजाब के एक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने एक रैली में खुला एलान किया कि बिहार के लोगों को वो अपने राज्य पंजाब में घुसने नहीं देंगे।'