
डिजिटल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा की घटना ने राजनीति में बड़ा भूचाल ला दिया है। बिहार की राजनीति ने एक बार फिर करवट ली है। बिहार के मोकामा में जन सुराज के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने जदयू नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दुलारचंद की हत्या के बाद से ही बाहूबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राजद के कार्यकर्ता और दुलारचंद के परिजन लगातार सरकार का विरोध कर रहे थे।
बाहुबली नेता अनंत सिंह इस विधानसभा चुनाव में मोकामा की सीट से जदयू की सीट की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अनंत सिंह की गिरफ्तारी से चुनाव से पहले एनडीए को एक झटका लगा है। अब तक एनडीए राजद पर जंगलराज का आरोप लगाती आ रही थी, ऐसे में एनडीए के प्रत्याशी का हत्याकांड में गिरफ्तार हो जाना, वो भी चुनाव से ठीक पहले। इस घटना ने पटना की राजनीति में उथल पुथल ला दिया है।
वहीं, बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बयान आया है। मोकामा हत्याकांड को लेकर जायसवाल ने कहा, "बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। कानून अपना काम कर रहा है, उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा। अदालत इन सब पर बारीकी से नजर रखती है और फिर उचित निर्णय लेती है।"
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, "बिहार में कानून का राज है और पुलिस को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। कानून अपना काम कर रहा है, उसके बाद अदालत है और मामला अदालत में भी जाएगा। अदालत इन सब पर बारीकी से नज़र रखती है… pic.twitter.com/BImKgKHqW8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की सीट पर हुआ बड़ा 'खेला', वोटिंग से पहले इस दिग्गज नेता ने थामा BJP का दामन
गिरफ्तारी को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने गिरफ्तारी और हत्याकांड को लेकर एनडीए को घेरा है। तेजस्वी यादव ने का “जिस तरह से यह घटना हुई, ऐसा होना ही था। आज PM आ रहे हैं, और रोहतास में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई है। यहां 'महा जंगल राज' है, लेकिन PM को यह नहीं दिखता।''
VIDEO | Patna: On JD(U) leader Anant Singh’s arrest, Mahagathbandhan CM face and RJD leader Tejashwi Yadav said, “The way that incident happened, this was bound to happen. Today, the PM is coming, and a father-son duo in Rohtas has been killed - there is ‘maha jungle raj’, but… pic.twitter.com/MxEr3V9Lkt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, ''हम 14 नवंबर को सरकार बनाएंगे और 18 नवंबर को शपथ लेंगे। 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच, जाति या धर्म की परवाह किए बिना, हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा।”