MP Election 2023: बसपा ने 17 और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, पुराने कार्यकर्ताओं पर जताया भरोसा
SP Candidates List: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार रात 17 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इसमें भाजपा और कांग्रेस से आए कई नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 25 Oct 2023 12:29:18 AM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Oct 2023 12:29:18 AM (IST)
बहुजन समाज पार्टी ने 17 प्रत्याशियों के नाम घोषित किएHighLights
- बहुजन समाज पार्टी ने 17 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए
- पार्टी अब तक 163 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है
- बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ रही
राज्य ब्यूरो, भोपाल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 17 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है। इसके साथ ही पार्टी अब तक 163 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से हुए समझौते के अनुसार, मायावती की पार्टी बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इन नेताओ को मिले टिकट
नई सूची में अटेर से हरिशंकर फौजी, सुजालपुर से मनोहर बौद्ध, पाटन से तान सिंह लोधी, पनागर से आशा गोटिया, जबलपुर उत्तर से सिकंदर अली, जबलपुर कैंट से राजेश सिंह, अनूपपुर से सुदामा कोल, मुड़वारा से मनोज जैन, गोहद से सुरेश सिंह सोलंकी, ब्यावरा से रितिक यादव, सोहागपुर से हेमराज सिंह परिहार, भोपाल मध्य से उधम सिंह, नरसिंहगढ़ से बद्रीलाल अहिरवार, उदयपुरा से करोड़ी लाल अहिरवार, महिदपुर से राधेश्याम परिहार, मऊगंज से भैया लाल कोल और ग्वालियर पूर्व से प्रह्लाद टेलर को प्रत्याशी बनाया है।
इससे पहले एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार रात 23 प्रत्याशियों के नाम घोषित की थी। इसमें भाजपा और कांग्रेस से आए कई नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है।