PM Modi in Ratlam: पीएम नरेन्द्र मोदी चार नवंबर को रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि 4 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बंजली हवाई पट्टी के पास जन सभा को संबोधित करेंगे।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 29 Oct 2023 01:46:03 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Oct 2023 01:46:03 PM (IST)
HighLights
- भाजपा की जिला चुनाव प्रबंधन समिति ने शुरू की तैयारी, बंजली में होगी सभा
- प्रधानमंत्री मोदी बंजली हवाई पट्टी के पास जन सभा को संबोधित करेंगे।
- 31 अक्टूबर को जावरा में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi in Ratlam: रतलाम। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 31 अक्टूबर को जावरा आएंगे। पीएम का दौरा पहले पांच नवंबर को तय किया गया था, जिसमें अब बदलाव किया गया है।
जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
पीएम व सीएम के दौरे की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने मार्गदर्शन दिया। बैठक में प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई।
बंजली हवाई पट्टी के पास जन सभा
जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि 4 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बंजली हवाई पट्टी के पास जन सभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को जावरा में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में दोनों सभाओं की कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित ने सभी सदस्यों से अपने दायित्वों का निर्वाह करने का आव्हान किया। महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं निर्मल कटारिया सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।