मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

मध्य प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा को चुना है। विधानसभा 2023 के परिणामों में भाजपा को उम्मीद से बढ़कर समर्थन प्राप्त हुआ।

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Highlights

मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीट है, जिन पर जीत के लिए 116 सीट की दरकार होती है। भाजपा ने इस बार 163 सीट से जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 66 सीट से संतोष करना पड़ा है।

मध्य प्रदेश के चुनावों का देश पर असर

मध्य प्रदेश यह जीत लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आई है। भाजपा को इसका सीधा फायदा मिलेगा। जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और लाडली बहना योजना के दिया जा रहा है।

माना जा रहा है कि पार्टी अब महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी योजनाओं की शुरुआत करेगी, ताकि इस वोट बैंक को साधा जा सके।

कांग्रेस की हालत खराब होने का असर INDIA गठबंधन पर पड़ा है। कोई भी विपक्षी क्षेत्रीय दल कांग्रेस को आगे नहीं करना चाहता है। देखना यही है कि लोकसभा चुनाव तक भाजपा और कितनी ताकतवर होती है और कांग्रेस क्या कुछ कर पाती है

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.