
2019 खत्म हो रहा है और इसके साथ ही इस बात पर चर्चा हो रही है कि इस साल क्या बेस्ट रहा। वैसे एक बात जरूर है कि 2019 में web series को लेकर लोगों के बीच क्रेज काफी बढ़ा। कुछ web series तो ऐसी रहीं जिन्होंने इस क्रेज को नए स्तर पहुंचा दिया। इनमें सबसे ऊपर रही 'द फैमिली मैन'। इस वेब सीरीज ने भारतीयों को असल में समझाया कि वेब सीरीज होती क्या है। कई लोगों की यह पहली वेब सीरीज है और अब वो ऐसा ही कुछ OTT Content तलाश रहे हैं। 'सेक्रेड गेम्स 2' भी इसी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
ये लिस्ट है इस साल की बेस्ट वेब सीरीज की। आप चैक कीजिए क्या-क्या आपने इस साल मिस किया है और क्या-क्या देखा है...
Sacred Games 2
अगर साल की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज की बात करें तो यह Netflix की Sacred Games 2 रही है। नवाजुद्दीन स्टारर इस सीरीज ने लोगों को खुब लुभाया। हालांकि, पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन को फैन्स का मिक्स रिस्पॉन्स मिला। 15 अगस्त को आए इसके सेकंड सीजन में नवाजुद्दीन के अलावा सैफ अली खान,पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कल्की, सुरवीन चावला और जतीन सरना अहम भूमिकाओं में नजर आए। अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने इसे डायरेक्ट किया है।
Made in heaven
Prime Video की इस वेब सीरीज Made in Heaven की कहानी दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स की है। इसमें शोभिता धुलीपाला और अर्जुन माथुर के अलावा जिम सरब और कल्कि केकला भी हैं। जोया अख्तर, अलंकिृता और नित्या मेहरा के अलावा प्रशांत नायर इसके डायरेक्टर हैं।
Delhi Crime
निर्भया केस से प्रेरित इस वेब सीरीज का ज्यादा हल्ला नहीं रहा लेकिन यह काफी अच्छी बनी है। इसमें शैफाली शाह, राजेश तेलंग और रसिका दुग्गल लीड रोल में हैं। इस सीरीज में 7 एपिसोड हैं।
The Family Man
The Family Man मनोज वाजपेयी स्टारर Prime Video की वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस सीरीज में मनोज वाजपेयी की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया।
Inside Edge Season 2
क्रिकेट में भ्रष्टाचार पर बनी इस वेब सीरीज का काफी समय से इंतजार हो रहा है। इसमें रिचा चड्ढा के अलावा विवेक ओबेरॉय व अन्य स्टार्स नजर आते हैं। इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है।
Kota Factory
इस वेब सीरीज में कोटा में पढ़ने वाले बच्चों की भावनाओं को दिखाया गया है। वो भी ऐसी बातें जिनसे इन बच्चों के माता-पिता अनजान रहते हैं। इस सीरीज में मयूर मोरे, जितेंद्र कुमार और दीपक लीड रोल में हैं।
Criminal Justice
हॉट स्टार की इस सीरीज में विक्रांत मैसी, अनुप्रिया गोयंका, पंकज त्रिपाठी, मीता वशिष्ठ व जैकी श्रॉफ नजर आते हैं। तिग्मांशु धूलिया की इस सीरीज में आदित्य की कहानी है।
Bard of blood
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में इमरान हाशमी, शोभिता धुलिपाला और कीर्ति कुल्हारी सहगल समेत कई स्टार्स हैं।