Rabi Pirzada की तरह Pakistan की Model Samra Chaudhry के Private Videos भी हुए लीक
Rabi Pirzada की तरह ही Pakistan की Model Samra Chaudhry हुई शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल हो गए Private Videos और फोटोज। ...और पढ़ें
By Sonal SharmaEdited By: Sonal Sharma
Publish Date: Thu, 14 Nov 2019 10:38:33 AM (IST)Updated Date: Sat, 16 Nov 2019 01:09:46 PM (IST)

पाकिस्तानी सिंगर Rabi Pirzada का एक टॉपलेस वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। इसके लीक होने के बाद उन्होंने मनोरंजन की दुनिया छोड़ने का फैसला भी किया क्योंकि लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था। अब Pakistan की एक और Model Samra Chaudhry भी इसी मुसीबत में फंस गई है। सामरा के प्राइवेट Private Videos भी लीक हो गए हैं। लाहौर की रहने वाली इस मॉडल और एक्ट्रेस Samra Chaudhry पाकिस्तान के कई कमर्शियल्स में नजर आ चुकी है। लीक हुए एक प्राइवेट वीडियो में वह कैमरे के सामने कपड़े उतारती नजर आ रही है। एक अन्य वीडियो में वह एक शख्स के साथ दिख रही है।
इसमें Samra का चेहरा तो साफ दिख रहा है लेकिन उस आदमी का चेहरा ब्लर किया हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके चार प्राइवेट वीडियोज लीक हुए हैं। कुछ में वह बिना कपड़ों के नाचती भी नजर आ रही है।
![naidunia_image]()
चर्चा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज को लाहौर के ही एक ग्रुप ने इंटरनेशनल पोर्न वेबसाइट पर बेचा था। यह ग्रुप ऐसी वेबसाइट्स को प्राइवेट वीडियोज बेचता है।
![naidunia_image]()
बता दें कि इससे पहले Rabi Pirzada के वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे। Rabi एक पाकिस्तानी पॉप सिंगर है जो कि पहले भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बुरा बोलकर सुर्खियों में आई थी। रबी अक्सर कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट करती रहती है। उन्होंने सुसाइड जैकेट पहनकर एक फोटो भी पोस्ट की थी और पीएम मोदी के बारे खराब बातें लिखी थी।
![naidunia_image]()
Rabi के मुताबिक उनके वीडियोज तब लीक हुए थे जब उन्होंने लाहौर में अपना पुराना फोन बेचा था। उन्होंने FIA से भी इस घटना के बारे में शिकायत की थी और इससे सदमे में आ गई थी। इस घटना के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत छोड़ने की बात की थी।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी TikTok Star Hareem Shah भी शिकार हो चुकी है। उनकी जैसी ही दिखने वाली लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। कई लोगों को शक था कि वह Hareem नहीं है। वायरल वीडियो को देखकर खुद हरीम ने ट्विटर पर दावा किया था कि उसे बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो वायरल किया गया है।
![naidunia_image]()