Bahubali प्रभास ने खरीदी 6 करोड़ की कार, फर्स्ट राइड का शेयर किया Video
Bahubali car Video बाहुबली प्रभास लंबे समय में लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) खरीदने का सपना देख रहे थे और उन्होंने यह कार हाल ही में अपने पिता ...और पढ़ें
By Sandeep ChoureyEdited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 31 Mar 2021 11:33:26 AM (IST)Updated Date: Wed, 31 Mar 2021 11:33:26 AM (IST)

फिल्म 'बाहुबली' के साथ ख्याती पाने वाले सुपरस्टार प्रभास की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ रही है और देश के हर कोने में उनके प्रशंसकों की संख्या भी बढ़ते जा रही है। प्रभास की लोकप्रियता बढ़ने के कारण उन्हें अच्छी फिल्में भी मिल रही है, इस कारण उनकी कमाई में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि अब सुपरस्टार प्रभास ने अपने सपनों की कार खरीद ली है। हाल ही में प्रभास ने 6 करोड़ की कीमत वाली लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) कार खरीदी और उसकी फर्स्ट राइड का वीडियो भी शेयर किया है।
पिता के जन्मदिन पर खरीदी लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini)
बाहुबली प्रभास लंबे समय में लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) खरीदने का सपना देख रहे थे और उन्होंने यह कार हाल ही में अपने पिता के जन्मदिन पर खरीदी है। आपको बता दें कि प्रभास ने जो लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) कार खरीदी है उसकी कीमत 6 करोड़ है। प्रभास ने हाल ही में अपनी इस कार की फर्स्ट राइड भी ली थी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। प्रभास की गाड़ी का सड़क पर दौड़ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को कहना है कि जो वीडियो सामने आया है वह प्रभास की गाड़ी का ही है। हालांकि वीडियो में सुपरस्टार प्रभास दिखाई नहीं दे रहे हैं।
प्रभास के बारे में कृति सेनन का खुलासा
गौरतलब है कि कृति सेनन जल्द ही प्रभास के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। कृति ने खुलासा किया है कि पहली बार जब मैं प्रभास से मिली तो मुझे लगा कि वह बहुत शर्मीले हैं लेकिन समय के साथ पता चला कि ऐसा नहीं है। कृति ने बताया कि प्रभास बहुत फूडी भी है और उन्हें अच्छा खाना बेहद पसंद है। फिल्म 'आदिपुरुष' में कृति सेनन सीता के रोल में दिखाई देने वाली है। इसके अलावा प्रभास की आगामी फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। यह फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा प्रभास ‘सलार’ (Salaar) की भी शूटिंग में भी इन दिनों काफी व्यस्त हैं।