De De Pyaar De new Song Hauli Hauli में अलग है रकुल और तब्बू का अंदाज
De De Pyaar De new Song Hauli Hauli में लीड स्टारकास्ट जमकर नाची है, सबसे अलग दिखे हैं अजय देवगन। ...और पढ़ें
By Sudeep mishraEdited By: Sudeep mishra
Publish Date: Fri, 26 Apr 2019 12:21:14 PM (IST)Updated Date: Fri, 26 Apr 2019 01:00:50 PM (IST)

अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की अगले महीने आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' के गानों के आने का सिलसिला जारी है। तीसरा गाना भी जारी कर दिया गया है। इसके बोल हैं 'हौली हौली'। इसमें फिल्म की स्टारकास्ट को नाचते हुए देखा जा सकता है। रकुल, अजय और तब्बू को इस पार्टी सान्ग में देखना मजेदार है। इसे तनिष्क बागची ने तैयार किया है। गैरी संधु और नेहा कक्कर ने इसे गाया है।
बता दें कि इसका ट्रेलर करीब 22 दिन पहले रिलीज हुआ था। फिर आया था 'वड्डी शराबन'। इसे रकुल प्रीत पर फिल्माया गया है। गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है और संगीत है विपिन पटवा का।
'वड्डी शराबन' एक वेडिंग सॉन्ग है जिसमें रकुल की मस्ती है। यह इस फिल्म का पहला गाना था, इससे पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। खूब मजेदार ट्रेलर है। अजय की उम्र है 50 साल और वे अपनी आधी उम्र की रकुल को डेट कर रहे हैं। परिस्ठितियां अजय को हिंदुस्तान में बसे परिवार के पास पहुंचाती हैं और फिर शुरू होती है कॉमेडी की बौछार।
रकुल की बॉलीवुड में ये तीसरी फिल्म है। 'दे दे प्यार दे' फिल्म को अकीव अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें जिम्मी शेरगिल भी नजर आएंगे। फिल्म के पहले पोस्टर को अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इस पोस्टर में तब्बू एक विंटेज कार पर बैठी है और रकुल प्रीत स्पोर्ट्स कार पर। इन दोनों कारों के बीच अजय देवगन फंसे नजर आ रहे हैं।
वैसे पहले पोस्टर को देखकर आपको अजय की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' का बाइक वाला स्टंट याद आ जाएगा। फर्क यह है कि इसमें अजय बाइक्स पर नहीं बल्कि कारों के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं। अजय देवगन ने इस पोस्टर को शेयर कर मजाक में लिखा था कि इसे घर पर ट्राय न करें। फिल्म 17 मई 2019 को रिलीज होने वाली है। 'गोलमाल अगेन' के बाद अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं।