एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। बॉलीवुड की आने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक HouseFull 5 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म हंसी मजाक के साथ सस्पेंस का धमाकेदार मिश्रण के लेकर आई है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है। 6 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाली है। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर…
फिल्म की कहानी एक लग्जरी क्रूज पर सेट है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक रात के बाद हालात इतने उलझ जाते हैं कि मर्डर मिस्ट्री शुरू हो जाती है। किलर की पहचान का सस्पेंस दर्शकों को फिल्म के अंत तक बांधे रखेगा। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को नया मोड़ दिया है। लगभग 24 सितारों से सजी यह फिल्म कॉमेडी और सस्पेंस को लाजवाब बनाती है। 2 घंटे 43 मिनट की इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से U/A सर्टिफिकेट मिला है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक अनोखा और मजेदार खुलासा किया है। साजिद ने बताया कि इस फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं। जी हां, यानी फिल्म एक पर उसका 'द एंड' दो अलग-अलग तरीके से हुआ है। नाडियाडवाला ने बताया, 'मेरे दिमाग में यह आइडिया 30 साल से घूम रहा है कि अगर मैंने कभी थ्रिलर बनाया, तो एक्स-फ़ैक्टर क्या होगा? अगर खलनायक की पहचान गुप्त रखी जाए तो लोग थिएटर से कैसे बाहर निकलेंगे? मैंने इस फिल्म के लिए एक ऐसी कहानी लिखी है, जिसमें हर थिएटर में एक अलग हत्यारा होगा।
हाउसफुल 5 में आधा बॉलीवुड समाया हुआ है। फिल्म में छोटे-मोटे सितारे नहीं बल्कि सब के सब लीड रोल प्ले करने वाले अभिनेता और अभिनेत्री हैं। अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन से लेकर कई और बड़े-बड़े सितारे हैं। आपको हर सीन एक नया स्टार कास्ट देखने को मिलेगा। साथ ही आपको कई यादगार और फेमस डायलॉग में सुनने को मिलेगें।