Jagran Theatre: चूहों की तरह जाल में फंसेंगे प्रेमी जोड़े, इस डरावनी कहानी का नाम है 'द रैट्स'; जरूर देखें
जागरण थिएटर और अक्षरा थिएटर की प्रस्तुति ‘द रैट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो 23 मई को मंचित होगी। यह नाटक दो प्रेमियों की रहस्यमयी मुलाकात, मानसिक तनाव और अपराधबोध के इर्द-गिर्द घूमता है। दर्शकों को रहस्य और रोमांच से भरपूर अनुभव मिलेगा।
Publish Date: Wed, 21 May 2025 08:28:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 May 2025 02:49:03 PM (IST)
जागरण थिएटर और अक्षरा थिएटर पेश कर रहे हैं 'द रैट्स'HighLights
- जागरण और अक्षरा थिएटर की रोमांचक नई प्रस्तुति
- 'The Rats' देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी!
- इस तारीख को खुलेगा रहस्य का पर्दा...
एंटरटेनमेंट डेस्क, इदौर। थिएटर एक मंचीय कला है, जिसमें आम आदमी अपने अभिनय, नृत्य और फिल्म निर्माण जैसी कलात्मक प्रतिभाओं को निखार सकता है। जागरण थिएटर ने इस दिशा में एक बेहतरीन पहल की है, जहां कलाकारों को उनकी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। मार्च 2025 में जागरण थिएटर की शुरुआत हुई थी। तब से ही यह मंच लगातार दर्शकों को सशक्त और संवेदनशील नाटकों के जरिए बांध रहा है।
अब ‘द रैट’ की बारी
30 मार्च को हुए पहले मंचन में दर्शकों को ‘डांस जिमी डांस’ जैसे मनोरंजक नाटक देखने को मिले थे। उसके बाद जिज्ञासा टक्कर की ‘गुड्डू नटवरलाल’ ने भी दर्शकों का दिल जीता। अब जागरण थिएटर, अक्षरा थिएटर के साथ मिलकर एक नई प्रस्तुति ‘द रैट’ लेकर आ रहा है, जो 23 मई 2025 को मंचित की जाएगी। यह नाटक एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो दर्शकों को मानसिक तनाव, भय और रहस्य के मिश्रण से रूबरू कराएगा।
![naidunia_image]()
एक अपार्टमेंट, दो प्रेमी और रहस्यमयी निमंत्रण
‘द रैट’ की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने प्रेमी की ओर से एक अपार्टमेंट में मिलने का न्योता मिलता है। वह इस निमंत्रण को सच मान मिलने पहुंच जाती है, लेकिन वहां पहुंचने के बाद प्रेमी भी उसी जगह पहुंचता है, तो दोनों को ये पता चलता है कि न तो महिला ने पत्र भेजा और न ही पुरुष ने। यह पहली कड़ी है एक गहरी साजिश की, जिसका खुलासा धीरे-धीरे होता है।
जाल में फंसे प्रेमी
दोनों प्रेमियों को यह समझ आ जाता है कि वे एक जाल में फंस चुके हैं। कोई ऐसा है, जो उनके सीक्रेट अफेयर के बारे में जानता है। उनकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। जिस अपार्टमेंट में वे हैं, वह उन्हें अजनबी लगता है। वहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। अपार्टमेंट का माहौल डरावना होता जाता है।
गिल्ट और भय में डूबे किरदार
- जैसे-जैसे नाटक आगे बढ़ता है, यह साफ होता जाता है कि दोनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कोई है जो उनसे बदला लेना चाहता है और यह पूरा खेल उसी की प्लानिंग का हिस्सा है। दोनों प्रेमियों का डर और गिल्ट उन्हें मानसिक कैद में डाल देता है।
- उनका अतीत, उनके फैसले और उनका गिल्ट उन्हें उस अपार्टमेंट में चूहे की तरह जकड़ लेता है। अब उनका भाग्य उस अनदेखे इंसान के हाथों में है, जिसने यह पूरा जाल रचा है।
प्रश्न अनगिनत, जवाब एक मंच पर
- क्या यह सब कोई भयानक मजाक है या फिर इससे कहीं ज्यादा गंभीर साजिश? किसने यह किया और क्यों? इन तमाम सवालों का जवाब मिलेगा 23 मई को जागरण थिएटर में, जहां अक्षरा थिएटर द्वारा प्रस्तुत ‘द रैट’ दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा।
- इस नाटक का निर्देशन आगाथा क्रिस्टी ने किया है, जो रहस्य और थ्रिलर को मंच पर जीवंत रूप देने के लिए जानी जाती हैं। ‘द रैट’ यकीनन एक ऐसा अनुभव होगा, जो थिएटर प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगा।