
Jaya Bachchan को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और अपनी बहू Aishwarya Rai Bachchan को लेकर काफी पजेसिव है। पहले भी कई बार मीडिया और फैन्स पर उन्हें लेकर गुस्सा उतार चुकी है और अब इस बार भी ऐसा ही हुआ। मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी मां इंडिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने परिवार के साथ पहुंची जया बच्चन ने एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को डांटा। वह राजा भोज एयरपोर्ट से बेटे अभिषेक, बहू जया और पोती आराध्या के साथ निकल रही थी। बार-बार बहू ऐश्वर्या पर ध्यान देते हुए उन्होंने सिक्योरिटी पर गुस्सा उतारा कि 'सिक्योरिटी वाले भी ध्यान नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जाता है।'

भोपाल के वन विहार रोड स्थित एक होटल में पारिवारिक सदस्यों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ। यहां होटल में भी वह गुस्सा हुई थी। होटल के स्टाफ मेंबर ने जब बच्चन परिवार के सदस्यों के फोटो लेना चाही तो उन्होंने आपत्ति उठाई। जया ने स्टाफ और सिक्योरिटी से तुरंत ही फोटो लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा यह हमारा प्राइवेट टाइम है।
बता दें कि भोपाल में यहां बच्चन फैमिली के लिए रेस्टोरेंट से अलग ओपन एरिया में स्पेशल स्पेस क्रिएट किया गया था। लंच के बाद परिवार ने कुछ समय बिताया और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। उनके साथ साढू राजीव वर्मा, जया बच्चन की बहन रीता बच्चन भी मौजूद थे।

बता दें कि जया बच्चन हमेशा से ही ऐश्वर्या राय की तारीफ करती आई हैं। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने कहा था कि ऐश्वर्या बहुत प्यारी लड़की है और उसे हमेशा से ही पसंद है। उन्होंने कहा था कि बहुत ही खूबसूरती के साथ परिवार में घुलमिल गई है। यही नहीं जिस तरीके से ऐश्वर्या बेटी आराध्या की परवरिश कर रही है उससे सास जया बहुत खुश है। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या कभी भी आराध्या को अकेला नहीं छोड़ती है और उसके नहाने से लेकर खाने-पीने की पूरी व्यवस्था वही करती है। जया ने यह भी कहा था कि आराध्या किस्मतवाली बच्ची है जिसके एक मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या जैसी नर्स मिली।
View this post on InstagramA post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on