NETFLIX के लिए महाभारत की Web Series बना सकते हैं Aamir Khan
NETFLIX और Aamir Khan साथ आए तो दर्शकों को कम से कम तीन Web Series देखने को मिलेंगी। ...और पढ़ें
By Sudeep MishraEdited By: Sudeep Mishra
Publish Date: Tue, 21 Jul 2020 03:27:48 PM (IST)Updated Date: Sat, 01 Aug 2020 11:38:10 PM (IST)

मामला अब बनता दिख रहा है। जबरदस्त चर्चा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म का राजा NETFLIX जल्द ही Aamir Khan के साथ एक बड़ी डील करने वाला है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के बॉसेस लंबे समय से आमिर से संपर्क में थे। अभी तक तो इस बारे में कुछ खास बातें बाहर नहीं आई हैं लेकिन पूरी संभावना है कि जल्दी ही नेटफ्लिक्स इस डील के बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो आमिर के प्रोडक्शन तले तीन Web Series बनाई जाएंगी और एक फिल्म, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए होंगी।
वेब पोर्टल 'लेट्सओटीटी' की खबर में लिखा है कि यह मामला कई करोड़ का है। अगर बात बन जाती है तो भारत में किसी भी कलाकार के साथ इसे नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी डील कहा जा सकेगा। नेटफ्लिक्स चाहता है कि आमिर उनके लिए कम से कम तीन वेब सीरीज का निर्माण करें और एक फिल्म का भी।
इस डील को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन जानकार मान रहे हैं कि आमिर खान का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 'महाभारत' इस डील का हिस्सा हो सकता है। Mahabharat को आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए रोक लिया था।
महाभारत को केवी विजेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं और उनकी पटकथा अगले साल तक पूरी हो जाएगी। तब तक आमिर खान भी अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से मुक्त हो चुके होंगे। आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस आउटब्रेक ने इस फिल्म पर भी ब्रेक लगा दिए। यह अब अगले साल तक के लिए टल गई है।
Netflix ने पिछले हफ्ते ही बड़ी घोषणा की थी। इसके तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारत के लिए 17 ओरिजनल्स को अनाउंस किया था। इसमें करण जौहर की 'गुंजल सक्सेना', अनुराग बसु की 'लूडो', नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सीरियस मेन' और मीर नायर की 'ए सूटेबल बॉय' शामिल हैं।