Pal Pal Dil ke Pass Teaser : सनी देओल के बेटे करण की पहली झलक करती है रोमांचित
Pal Pal Dil ke Pass Teaser : शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक है और करण की नई हीरोइन के साथ जोड़ी भी जम रही है। ...और पढ़ें
By Sudeep mishraEdited By: Sudeep mishra
Publish Date: Mon, 05 Aug 2019 11:15:37 AM (IST)Updated Date: Mon, 05 Aug 2019 11:40:01 AM (IST)

Deol परिवार की तीसरी पीढ़ी के हीरो की पहली झलक आखिर आ ही गई। सनी देओल के बेटे करण देओल के बाॅलीवुड डेब्यू को लेकर तमाम बातें अरसे चल रही थीं, अब उनकी फिल्म का पहला टीजर जारी हो गया है। 'पल पल दिल के पास' के इस टीजर में सनी के बेटे करण तो दिख ही रहे हैं, उनकी हीरोइन सहेर बाम्बा को भी यहां देखा जा सकता है। फिल्म का फील बेहद फ्रेश है और कैमरा वर्क कमाल का है।
करण देओल अपने पिता के निर्देशन में ही फिल्मी दुनिया में प्रवेश करेंगे। 2017 में इस फिल्म की घोषणा हुई थी। तब सनी देओल ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे अपने बेटे करण को लाॅन्च कर रहे हैं और फिल्म का नाम होगा 'पल पल दिल के पास'। सनी ने लिखा था 'शुरू कर दी है 'पल पल दिल के पास'। करण का शूट पर पहला दिन था...मेरा बेटा वाकई बड़ा हो गया।' उन्होंने करण के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। लंबे समय तक इस फिल्म का शूट चला और अब जा कर रही रिलीज के लिए तैयार हो पाई है। 20 सितंबर को यह रिलीज होगी। इस नए टीजर के साथ ये रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है।
बता दें कि यह फिल्म मनाली में शूट हुई है। 2017 की फरवरी में भी एक टीजर जारी हो हुआ था लेकिन उस पर किसी का ध्यान भी नहीं गया। बाॅलीवुड में देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी की एंट्री इस फिल्म से हो रही है। पहली पीढ़ी धर्मेंद्र की रही, फिर सनी, बाॅबी और ईशा देओल ने दूसरी पीढ़ी को मजबूत किया। करण की एंट्री भी अपने पिता की तरह एक रोमांटिक फिल्म से हो रही है। सनी देओल ने 'बेताब' से बाॅलीवुड डेब्यू किया था। इस बारे में सनी ने कहा था 'मेरे पिता ने मुझे लाॅन्च किया था और अब मैं अपने बेटे करण को कर रहा हूं। वो भी अपने एक्टिंग करियर को लेकर जुनूनी है और हमें वक्त के साथ फक्र महसूस कराएगा।'