Sonakshi-Zaheer Wedding: ‘बिहार में सोनाक्षी को नहीं घुसने देंगे…’ पटना में लगे अभिनेत्री के खिलाफ पोस्टर, शत्रुघ्न सिन्हा को दी ये नसीहत
रविवार को सोनाक्षी सिन्हा व जहीर इकबाल ने दोनों परिवारों के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी, उनकी सिविल मैरिज हुई है। शादी के कार्यक्रम में बॉलीवुड ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 02:59:36 PM (IST)Updated Date: Mon, 24 Jun 2024 04:21:25 PM (IST)
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हाHighLights
- सोनाक्षी सिन्हा ने बॉयफ्रेंड जहीर से की है शादी
- शादी से पूर्व सोनाक्षी के घर की गई थी
- ‘हिंदू शिव भवानी सेना’ ने लगाए पोस्टर
Sonakshi-Zaheer Wedding डिजिटल डेस्क, पटना। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बन चुके हैं। जहां एक तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के गलियारों में यह शादी सुर्खियां बटोर रही है, तो वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी शुरू हो गया है। बिहार में सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें राज्य में न घुसने देने की बात कही गई है।
दरअसल, बिहार के पटना में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के खिलाफ पोस्टर्स लगाए गए हैं। इसमें सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला और अवैध धर्मांतरण बताया गया है।
![naidunia_image]()
शत्रुघ्न सिन्हा से कही ये बात
पटना में ‘हिंदू शिव भवानी सेना’ द्वारा पोस्टर लगाकर विरोध जताया गया है। इसमें कहा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी के फैसलों को लेकर पुनर्विचार करें, नहीं तो अपने घर ‘रामायण’ का नाम तुरंत बदल दें। इससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है। पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि ‘हिंदू शिव भवानी सेना’ द्वारा सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं दिया जाएगा।