VIDEO Song Bumro में रितिक जैसा नाचे 'नोटबुक' के हीरो जहीर
VIDEO Song Bumro से पहले दो गाने रिलीज हुए हैं जो काफी सुने जा रहे हैं। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Wed, 13 Mar 2019 05:42:17 PM (IST)Updated Date: Wed, 13 Mar 2019 06:03:35 PM (IST)

सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'नोटबुक' का नया गाना रिलीज हुआ है। इसमें जहीर इकबाल को बच्चों के साथ नाचता देखना काफी मजेदार है। जहीर को नाचता देख 'मिशन कश्मीर' के रितिक रोशन की याद आती है। जाहिर तौर पर इससे यह भी साबित हो जाता है कि जहीर अच्छे डांसर हैं। बता दें कि इससे पहले दो गाने रिलीज हो चुके हैं। 'नहीं लगदा' और 'लैला' को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
प्रनूतन और ज़हीर इकबाल पर फिल्माए गए गीत "नहीं लगदा" को 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इससे पहले, सलमान खान ने एक भव्य इवेंट में 'नोटबुक' के ट्रेलर को रिलीज किया था। कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित "नोटबुक" दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी। 'नोटबुक' को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह 29 मार्च, 2019 को रिलीज हो रही है।
नितिन कक्कड़ निर्देशित फिल्म नोटबुक में 2007 के दौरान की कहानी सुनाई जा रही है। एक झील के पानी पर बने एक स्कूल पर कहानी केंद्रित है यह फिल्म, इसीलिए निर्माताओं ने एक सेट बनाया जो वाकई पानी पर खड़ा किया गया था। इसे बनाने में 30 दिन का समय लगा और 80 सदस्यों ने हर दिन कई घंटे इस पर काम किया। इस असाधारण सेट को दो युवा लड़कियों उर्वी अशर और शिप्रा रावल द्वारा डिजाइन किया गया है। उन्होंने फिल्म 'नोटबुक' के सेट के लिए बतौर आर्ट डिजाइनरों के रूप में काम किया।
निर्देशक नितिन कक्कड़ बताते हैं "यह पहली बार है जब मैंने एक वास्तविक स्थान पर बनाए गए सेट पर शूटिंग की है। आर्ट डिजाइनर उर्वी और शिप्रा का काम बहुत कमाल का रहा। यकीन नहीं हो रहा था कि सेट कभी इतना अच्छा होगा। इस तरह का सेट बनाना बहुत मुश्किल था क्योंकि यह तैर रहा था।"