एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' ने 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से आगे बढ़ रही थी, लेकिन शनिवार को इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला।
तीसरे दिन फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है। सनी देओल को गदर के बाद एक बार फिर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में बताया कि 'जाट' ने तीसरे दिन 9.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसका कुल नेट कलेक्शन 26.57 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को साउथ फिल्मों 'गुड बैड अग्ली' और 'बाजूका' से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म की मौजूदा रफ्तार बता रही है कि यह आने वाले दिनों में शानदार प्रदर्शन कर सकती है।
तरण आदर्श के अनुसार 'जाट' ने शनिवार को 16.70% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। मॉर्निंग शो में 7.53%, दोपहर में 15.97%, शाम में 16.85% और रात के शो में 26.43% ऑक्यूपेंसी रही। फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 9.95 करोड़ रुपये कमाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जाट' को 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, जिसमें प्रिंट और विज्ञापन का खर्चा भी शामिल है। सनी देओल की स्टार पावर और फिल्म की जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस को देखते हुए यह बजट उचित माना जा रहा है।
ट्रेलर रिलीज के दौरान सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि एक्शन का एटम बम फटने को तैयार है। ट्रेलर आउट हो गया है। जाट 10 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। उनका यह जोश फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और बढ़ा रहा है।