Pathaan Box Office Collection: शाहरुख ने ये साबित कर दिया है कि वे सच में फिल्मों की दुनिया के किंग खान हैं। शाहरुख ने चार साल बाद सिनेमाघरों में पठान फिल्म से वापसी की है। पठान फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहरुख की पठान का दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। ऐसे में फिल्म के वर्ल्ड वाइड पांचवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है। मुंबई में एक कार्यक्रम में शाहरुख खान ने इस फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों और मीडिया का शुक्रिया अदा किया।
550 करोड़ के पार पठान
इस बार का वीकेंड पठान फिल्म के नाम रहा है। शाहरुख की पठान ने वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पठान ने रविवार 29 जनवरी को करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई करके फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वीकेंड का पठान को भरपूर फायदा मिला है। रमेश बाला के मुताबिक पठान का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें दिन 550 करोड़ के पार पहुंच चुका है। सिर्फ 5 दिन में 550 करोड़ की कमाई करना ये फिल्म के लिए काफी बड़ी बात है। वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 125 से 130 करोड़ के आसपास पहुंचा है।
वीकेंड पर की शानदार कमाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार तक फिल्म का कलेक्शन 429 करोड़ हो गया था। वहीं रविवार के आंकड़ों को जोड़कर देखा जाए तो शाहरुख की फिल्म 550 करोड़ रुपए के पार जा चुकी है। बता दें कि फिल्म सबसे ज्यादा कमाई मल्टीप्लेक्स चेन आयनाॅक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस के जरिए कर रही है। पठान ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन में 54 करोड़ रुपये कमाए थे। भारतीय फिल्मों के इतिहास में पठान ने अभी तक की सबसे बड़ी कमाई बॉक्स ऑफिस के पहले दिन की थी। वहीं दूसरे दिन पठान ने 70 करोड़ रुपये कमाए थे। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ये कलेक्शन 235 करोड़ पहुंचा था।
Posted By: Ekta Sharma
- # Pathaan
- # pathaan box office collection
- # pathan box office collection day 5
- # entertainment
- # bollywood
- # shah rukh khan
- # box office
- # पठान
- # पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- # पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
- # एंटरटेनमेंट
- # बॉलीवुड
- # शाहरुख खान
- # बॉक्स ऑफिस