आमिर खान और किरण को धरना पड़ा एेसा रूप... जानिए क्यों
पूरे खान परिवार ने कार्टून कैरेक्टर का रूप धरा है, यह एक बड़ी पार्टी की तैयारी है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Mon, 26 Nov 2018 09:52:07 AM (IST)Updated Date: Mon, 26 Nov 2018 03:48:49 PM (IST)
एक दिसंबर को आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद का बर्थडे है। दोनों अभी से इसकी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने इस दिन का माहौल बनाने के लिए अभी से एक थीम पार्टी भी रख दी। यह Asterix थीम पार्टी थी। इसमें तीनों (आजाद, आमिर और किरण) ने कार्टून कैरेक्टर्स का रूप धरा था। इस मौके की तस्वीरें आमिर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।
आमिर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं और 'मौजिक पोशन' पीने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है 'Obelix अपनी बारी का इंतजार कर रहा है मौजिक पोशन के लिए ... जबकि Asterix अपनी डोज ले रहा है।'