
डांस और अंदाज से सपना चौधरी सुर्खियों में इन दिनों खूब छाई रहती है। अब उनके नाम का ही जिक्र एक गाने में हुआ है। यह गाना भी उनके तमाम गानों की तरह खासा वायरल हो गया है।
'तेरी आंख्या' की तर्ज पर बने इस गाने में सिर्फ बोलों के स्तर पर बदलाव किया गया है। डांस स्टेप्स तो चिर-परिचित हैं।
A post shared by Bigg Boss 12 🐦 (@biggboss_khabri) on
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी किसी न किसी वीडियो के साथ चर्चा में रहती है और उनका वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर अक्सर ही चर्चा में रहता है। हाल ही में बनारस में एक शादी के दौरान राखी सावंत और अर्शी खान के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
फिर नया वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिखीं। वेस्टर्न ड्रेस में सपना अपने फैन्स के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही थीं। यहांं सपना की एक फैन का अंदाज देखने लायक है, वो कमाल का डांस कर रही है।
बता दें कि उनके गाने और डांस के अंदाज के दीवानों की कमी नहीं है। उनके गाने शादियों में भी बजते हैं और लोग डूबकर डांस करते हैं।
A post shared by Ministry of Bollywood (@ministry_of_bollywood) on
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी यूं तो पहले से ही काफी प्रसिद्ध थीं, लेकिन 'बिग बॉस' की एंट्री ने उन्हें सुपर डुपर हिट बना दिया है। 'बिग बॉस' के बाद उनके फैन्स की संख्या जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है। यही वजह है कि लड़कियां उनके सबसे पॉपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना चौधरी के डांस स्टेप को फॉलो करते हुए वीडियो बना रही हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर रही हैं।
यही नहीं सेलिब्रिटीज भी सपना चौधरी के फैन हो गए हैं। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने अनूठे अंदाज में सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगाए थे। गेल को सपना चौधरी के इसी हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर सपना के अंदाज में ही डांस करते देखा गया था।