एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Bigg Boss 17: टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बाॅस 17 में इस समय फैमिली वीक चल रहा है। इसे लेकर शो काफी लाइमलाइट में बना हुआ है। घरवालों के घर में आने से काफी कुछ बदलता नजर आ रहा है। हाल ही में ईशा मालवीय के पिता, समर्थ जुरेल के पिता और अभिषेक कुमार की मां बिग बाॅस के घर में आईं। तीनों कंटेस्टेंट अपने पैरेंट्स को देख रोने लगते हैं। वहीं, ईशा मालवीय के पिता ने अपनी बेटी की जगह उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार का सपोर्ट किया। साथ ही उन्हें बताया कि वे टीवी पर किस तरह दिख रही हैं। उन्होंने ईशा को अभिषेक को पोक करने पर खूब सुनाया।
ईशा मालवीय के पिता ने उनसे कहा, "जो आपने किया वो नहीं करना चाहिए था। हर चीज की एक लिमिट होती है, खासकर पोकिंग की। आप लोगों ने उसे बहुत पोक किया, जो कि काफी गलत है। बहुत गलत बात है ये।" ईशा मालवीय और अभिषेक की मां भी थेरेपी रूम में एक-दूसरे से बात करती नजर आईं। अभिषेक की मां ने ईशा से कहा कि उन्हें बाहर की बातों को घर में नहीं लाना चाहिए। वे ईशा से पूछती हैं कि उन्होंने कब अपने बेटे को थप्पड़ मारा था और कब टीवी तोड़ा था। इसके बाद ईशा उन्हें कहती हैं कि अब वह ऐसी गलती नहीं करेंगी। जब ईशा वहां से बाहर आईं, तो उन्होंने यह बात अपने पिता को बताई।
ईशा की बातों को सुनकर उनके पिता ने भी अभिषेक कुमार का सपोर्ट किया और अपनी बेटी को कहा कि उन्हें सॉरी फील करना चाहिए। बिग बाॅस के घर में कई बार समर्थ और ईशा को इंटीमेट होते देखा है। इसी को लेकर ईशा के पिता ने अपनी बेटी इनडायरेक्टली काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि वह और उनकी मां दोनों के इस बाॅन्ड से खुश नहीं हैं और कैमरे के सामने यह बहुत बेकार लगता है। घर में इतने सारे कैमरे उन्हें दिखाने के लिए ही हैं।