
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Bigg Boss 17: टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बाॅस 17 जल्द ही अपना फिनाले सेलिब्रेट करने वाला है। शो का फिनाले सिर्फ दो हफ्ते की दूरी पर है। इस समय शो में फैमिली वीक चल रहा है। कुछ कंटेस्टेंट के घरवाले आ चुके हैं और कुछ के आना बाकी हैं। इस वीकेंड अभिषेक कुमार की मां बिग बाॅस के घर में एंट्री करने वाली हैं। वे अपने बेटे से मिलने के साथ-साथ ईशा मालवीय से भी कई बातें करेंगी। इतना ही नहीं, ईशा के स्टेटमेंट्स को लेकर अभिषेक की मां काफी फटकार लगाने वाली हैं। इसके बाद वीकेंड के वार पर करण जौहर ने भी ईशा को ही निशाने पर लिया।
Promo #BiggBoss17 #WKW#KaranJohar blast on #IshaMalviya aur #AbhishekKumar ki maa ne kiya isha ko question pic.twitter.com/drSr4r08Qp
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 12, 2024
हाल ही में शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक की मां बिग बाॅस के घर में आती हैं। अपनी मां को देख अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसके बाद अभिषेक की मां ईशा से अकेले में मिलती हैं। वे उनसे पूछती हैं कि उन्होंने कब अभिषेक को उनके सामने थप्पड़ मारा, जैसा कि उन्होंने बताया था। ईशा खुद को जस्टिफाई करने की कोशिश करती हैं। इसके आगे वे कहती हैं कि अगर तुम्हें नहीं पसंद है, तो उससे बात मत करो, लेकिन उसके बारे में बुरा-भला कहना बंद करो। फिर करण जौहर भी ईशा को जबरदस्त तरीके से रोस्ट करते हैं।
Promo #BiggBoss17 #WKW#KaranJohar questions #VickyJain for #AnkitaLokhande pic.twitter.com/R4OodKxKx3
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 12, 2024
इसके आगे प्रोमो में दिखाया गया है कि करण जौहर शो को होस्ट करते हैं। वे ईशा को मुनव्वर के लिए कही गई बातों को एक्सपोज करते हैं। वे कहते हैं, "ईशा आपने कहा है कि मुनव्वर ने कई लोगों को यूज और थ्रो किया है। जिस तरह का इंटरेस्ट आपने दिखाया है मुनव्वर की बाहर की जिंदगी और पर्सनल जिंदगी में, वाकई में आपने भारत का दिल जीत लिया है। दूसरों से उनके खुद के रिश्ते कौन से सही थे, जो वो दूसरों के रिश्तों पर उंगली उठा रही हैं।" इसके बाद वे विक्की की क्लास लगाते हैं। वे उनसे कहते हैं, "जब आपकी मां अंकिता से सवाल पूछती है, तब एक पति होने के नाते आपको उनके पीछे खड़ा होना चाहिए।"
