एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Bigg Boss 17: टेलीविजन का फेमस रियलिटी शो बिग बाॅस 17 जल्द ही अपना फिनाले आयोजित करने वाला है। बिग बॉस 17 को उसके 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इस रेस में मुनव्वर फारूकी सबसे आगे हैं। फैंस भी उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी मुनव्वर काफी ट्रेंड हो रहे हैं। बिग बाॅस के घर में मुनव्वर की पर्सनल लाइफ ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस हफ्ते बिग बॉस 17 का फिनाले होने जा रहा हैं। मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे टाॅप 5 में पहुंचे हैं।
आज हम आपको मुनव्वर के बिग बॉस में रहने की एक दिन की फीस बताने जा रहे हैं। मुनव्वर फारूकी काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे हैं। काफी आरोपों और सवालों के बावजूद वे टाॅप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पर्सनल लाइफ के कई राज खुलने के बाद भी मुनव्वर फारूकी की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। हर किसी को इस समय बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार है। मुनव्वर के फैंस भी उन्हें ट्रॉफी हाथ में लिए जीतते देखना चाहते हैं। वैसे तो बिग बॉस 17 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा बताई जा रही हैं। लेकिन मुनव्वर भी मनारा से ज्यादा पीछे नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत से लेकर अभी तक मुनव्वर ने हर हफ्ते 8 लाख की कमाई की है। उनके एक दिन की इनकम 1.1 लाख रही है। इस हिसाब से 97 दिनों में अब तक मुनव्वर ने 1.1 करोड़ की कमाई कर ली है। यह भी जानकारी मिली है कि इस कमाई के हिसाब से ग्रैंड फिनाले तक मुनव्वर 1.2 करोड़ तक की कमाई कर लेंगे। मुनव्वर की ये टोटल फीस विनिंग प्राइज से भी ज्यादा होगी, जो कि 50 लाख तक हो सकती है।