Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, शानदार हैं एक्ट्रेसेस के रेड कारपेट लुक
सारा अली खान के बाद अब मानुषी छिल्लर ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया है।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Wed, 17 May 2023 11:36:08 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 May 2023 11:36:08 AM (IST)
Cannes 2023: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। ये आयोजन 16 मई से लेकर 27 मई तक चलेगा। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सेलेब्स अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस साल कान्स में कई बॉलीवुड सितारे अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी बीच पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर का रेड कारपेट लुक सामने आया है। सारा अली खान के बाद अब मानुषी छिल्लर ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया है। जहां सारा के अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया, वहीं मानुषी छिल्लर व्हाइट कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आईं।
![naidunia_image]()
मानुषी का रेड कारपेट लुक
मानुषी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होकर इस इवेंट में एक्ट्रेसेस ने चार चांद लगा दिए। उन्होंने Fovari के व्हाइट कलर के गाउन के साथ ग्रीन स्टोरी वाला डायमंड नेकलेस पहना। मानुषी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म तेहरान में नजर आने वाली हैं। जिसमें उनके अपोजिट जॉन अब्राहम होंगे। इसके अलावा मानुषी वरुण तेज संग ऑपरेशन वैलेंटाइन में भी नजर आने वाली हैं।