Disha Patani: अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली दिशा पाटनी और फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बन ही जाते हैं। ब्रेकअप के बाद अब दोनों पहली बार साथ दिखाई दिए हैं। दोनों के साथ के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। दिशा और टाइगर के अफेयर और ब्रेकअप कई सालों तक खबरों में बने रहे हैं। दोनों को इंडस्ट्री के पावर कपल्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। पिछले साल उनके ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अब एक बार फिर दोनों को साथ देख बी टाउन में काफी गाॅसिप हो रही है।
ब्रेकअप के बाद पहली बार दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ एक साथ दिखाई दिए हैं। कपल ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित MFN मैच को साथ एंजॉय किया। उनके साथ एक्टर की बहन कृष्णा श्रॉफ भी दिखाई दीं। दोनों साथ बैठे एक-दूसरे के साथ मुस्कुराकर बात करते दिखाई दे रहे थे। उनकी बाॅन्डिंग को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि एक बार फिर शायद दोनों साथ आने वाले है। दोनों का भले ही ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन वे आज भी अपनी दोस्ती को बरकरार रखे हैं। इस दौरान टाइगर ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए। वहीं दिशा वन शोल्डर क्राॅप टाॅप के साथ बैगी पैंट पहने नजर आईं।
दोनों का कूल लुक लोगों को काफी पसंद आया। टाइगर की बहन कृष्णा भी इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि दिशा और टाइगर फिल्म बागी 2 के समय से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। वे अक्सर एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे। लेकिन पिछले साल ऐसी खबर आई थी कि दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो गया है। इसकी वजह ये बताई गई थी कि टाइगर को अपने काम पर पूरा फोकस करना था। दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर और दिशा के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। टाइगर जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' और 'गनपत' में नजर आएंगे। वहीं दिशा के पास 'योद्धा' और 'प्रोजेक्ट के' जैसी फिल्में हैं।