Hema Malini Birthday: जब हेमा मालिनी ने बदल लिया था अपना धर्म और नाम, पढ़िए एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के दिलचस्प किस्से
हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर के साथ 1968 में की थी। यह फिल्म उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म थी। ...और पढ़ें
By Ekta SharmaEdited By: Ekta Sharma
Publish Date: Sun, 15 Oct 2023 11:33:17 AM (IST)Updated Date: Mon, 16 Oct 2023 10:49:32 AM (IST)
Hema Malini BirthdayHighLights
- हेमा की फिल्में और गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं।
- हेमा बाॅलीवुड से पहले तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी थीं।
- धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी सिर्फ 9 साल बड़ी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल आज भी लोगों की उतनी ही फेवरेट है। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी ने लोगों को अपना खूब दीवाना बनाया। उनकी फिल्में और उनके गाने आज भी काफी पसंद किया जाता है। हेमा के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं। बता दें कि हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री ली। हेमा अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं।
![naidunia_image]()
हेमा मालिनी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
- हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' के साथ 1968 में की थी। यह फिल्म उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म थी। लेकिन इससे पहले वे तमिल फिल्म से डेब्यू कर चुकी थीं।
हालांकि फिल्मों में हिट होने के पहले हेमा मालिनी ने कई रिजेक्शन फेस किए हैं। साल 1964 में तमिल फिल्म डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने एक फिल्म के लिए हेमा को रिजेक्ट कर दिया था। उनका कहना था कि वे हीरोइन के रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं।
हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं। राजेश खन्ना के साथ हेमा मालिनी ने 10 फिल्में की, जिनमें कुदरत, प्रेम नगर, हम दोनों, बंदिश, राजपूत, बाबू, अंदाज, दर्द और दुर्गा शामिल है। ![naidunia_image]()
- हेमा ने सबसे ज्यादा फिल्में धर्मेंद्र के साथ की। दोनों ने एक साथ करीब 40 फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी। इन फिल्मों में शोले, सीता और गीता, मां, तुम हसीन मैं जवां जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।
- शायद ही यह बात कोई जानता होगा कि हेमा मालिनी ने ही शाहरुख खान को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था। फौजी सीरियल में शाहरुख की एक्टिंग से इंप्रेस होकर हेमा ने अपनी पहली फिल्म निर्देशित की, जो ‘दिल आशना है’ थी।
हेमा मालिनी के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने थे। संजीव कुमार और जितेंद्र ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। जितेंद्र से हेमा की शादी होते-होते रह गई। बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने शराब पीकर जितेंद्र और हेमा की शादी में हंगामा किया था। ![naidunia_image]()
- चार बच्चों के पिता होने के बावजूद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी का फैसला लिया। उनके इस फैसले से उनका परिवार खुश नहीं था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। ऐसे में शादी के लिए धर्मेंद्र के साथ-साथ हेमा को भी इस्लाम कबूल करना पड़ा। हेमा का मुस्लिम नाम आयशा है।
- धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी सिर्फ 9 साल बड़ी हैं। धर्मेंद्र और हेमा की शादी से सनी देओल काफी निराश थे।
- हेमा मालिनी अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं। वे एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं।
![naidunia_image]()
- हेमा ने अपने करियर में 11 फिल्मफेयर अवाॅर्ड्स जीते हैं। साल 2000 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
फिलहाल, हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं। वे आखिरी बार फिल्म 2020 में राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म 'शिमला मिर्च' में दिखाई दी थीं।
![naidunia_image]()