Honeymoon Movie Song: रोमेंटिक ट्रैक 'आ चलिए' हुआ रिलीज, गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन के बीच देखने मिली जबरदस्त केमेस्ट्री
टी-सीरीज फिल्म्स, बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन प्रोडक्शन की फिल्म हनीमून में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम किरदार निभा रहे हैं, इस फिल्म को अमरप्री ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 12 Oct 2022 12:48:51 PM (IST)Updated Date: Wed, 12 Oct 2022 12:48:51 PM (IST)

Honeymoon Movie Song: पॉपुलर सॉन्ग झांझर के रिलीज़ के बाद अब फिल्म हनीमून के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा रोमांटिक सॉन्ग " आ चलिए" आज रिलीज़ किया। इस गाने में फिल्म के लीड एक्टर्स गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली। इस गाने को जानी ने लिखा और कंपोज किया है और बी प्राक ने अपनी आवाज़ और म्यूज़िक से सजाया है। इस गाने के म्यूजिक को गौरव देव और कार्तिक देवथे ने अरेंज किया है।
गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, ''बी प्राक और जानी ने इस ट्रैक पर शानदार काम किया है। 'आ चलिये' एक ऐसे जोड़े के बारे में है जो प्यार में पड़ जाते हैं और एक-दूसरे को डिस्कवर करते हैं।"
जैस्मीन भसीन कहती हैं, ''हमने 'आ चलिये' को जिन लोकेशंस पर फिल्माया है, वे बहुत ही खूबसूरत थे। इस गाने में बहुत ही सुखद, हर्टफेल्ट मेलोडी है और यह मेरे पसंदीदा में से एक है।"
जानी कहते हैं, “बी प्राक के साथ काम करना हमेशा एक खुशी की बात होती है और हम दोनों के बीच रचनात्मक तालमेल है और मुझे उम्मीद है कि हमारे म्यूजिक के माध्यम से लोगों के सामने आती है। 'आ चलिये' हमारे बीच एक ऐसा सहयोग है जो हमें लगता है कि दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।"
बी प्राक कहते हैं, ''आ चलिये' की मेलोडी बहुत ही क्लासिक है और इसमें टाइमलेस फील है। मैंने अपने गायन में शक्ति और भावना लाने की पूरी कोशिश की और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है।”
फ़िल्म हनीमून का गाना आ चलिए गाना अब टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
टी-सीरीज फिल्म्स, बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन प्रोडक्शन की फिल्म "हनीमून" में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम किरदार निभा रहे हैं, इस फिल्म को अमरप्रीत जी एस छाबड़ा ने निर्देशित, भूषण कुमार, हरमन बावेजा, कृष्ण कुमार और विक्की बाहरी ने प्रोड्यूस किया है। ' हनीमून 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"