एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Kangana Ranaut In Ayodhya: 22 जनवरी 2024 हर देशवासी के लिए बेहद ही खास दिन है। इस दिन अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियों को न्योता मिला है, जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल है। ऐसे में अब बॉलीवुड सितारे अयोध्या पहुंच रहे हैं। बीते दिन बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट भी अयोध्या पहुंची हैं। आज वे अयोध्या के मंदिरों के दर्शन कर रही हैं। हाल ही में कंगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हनुमान गढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, कंगना रनोट अयोध्या में अपने गुरु रामभद्राचार्य के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ हुई बातचीत में उन्होंने इस भव्य आयोजन को लेकर कई बातें कही हैं।
कंगना रनोट ने कहा, "हजारों पुजारी प्रार्थना कर रहे हैं और मंत्रों का जाप कर रहे हैं और यहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि हमें इस तरह की पवित्र प्रथा का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है। हम सभी इसकी तैयारियों में व्यस्त हैं। पूरी अयोध्या नगरी सज रही है। हर तरफ फूलों की सजावट देखने को मिल रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Actress Kangana Ranaut participates in cleanliness drive at Hanuman Garhi Temple in Ayodhya.
She is in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony tomorrow. pic.twitter.com/LpElT3ROdf
— ANI (@ANI) January 21, 2024
राम मंदिर उद्घाटन उत्सव में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सितारे अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं। कुछ समय पहले बाॅलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और एक्टर अमिताभ बच्चन भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके अलावा फिल्म मेकर मधुर भंडारकर और एक्टर विवेक ओबेरॉय अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। चेन्नई से सुपरस्टार रजनीकांत ने धनुष के साथ राम की नगरी के लिए उड़ान भरी।
VIDEO | "Thousands of priests are offering prayers and chanting 'mantras', and there's a flow of positive energy here. It is a blessing that we are getting the opportunity to be a part of such a holy practice. We are all busy in the preparations for Lord Ram's arrival," says… pic.twitter.com/wA7LvBBNzu
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2024