एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Koffee With Karan 8: करण जौहर का फेमस चैट शो कॉफी विद करण का नया सीजन शुरू हो चुका है और अब तक दो एपिसोड भी आ चुके हैं। जल्द ही इस सीजन का तीसरा एपिसोड स्ट्रीम होने वाला है। लेकिन इससे पहले सामने आए प्रोमो वीडियो देखा जा सकता है कि बॉलीवुड की दो हसीनाएं सारा अली खान और अनन्या पांडे, कॉफी विद करण की तीसरी मेहमान होंगी। इस एपिसोड का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अनन्या और सारा बी टाउन बेस्टी हैं। दोनों को कई बार एक साथ वेकेशन एंजॉय करते देखा गया है। शो में सारा ने अनन्या के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
कॉफी विद करण 8 के तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट पहुंची। हमेशा की तरह करण ने अपने शो में एक्ट्रेसेस से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कई सवाल किए, जिसकी एक झलक सामने आए प्रोमो में देखी जा सकती है। वीडियो में करण जौहर सारा अली खान से ये सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं कि अनन्या पांडे के पास ऐसा क्या है जो आपके पास नहीं है। इसके जवाब में सारा कहती हैं, “एक नाइट मैनेजर।” सारा का जवाब सुनकर अनन्या शर्म से लाल हो जाती हैं और अपना चेहरा नीचे की ओर कर लेती हैं। बता दें, ‘द नाइट मैनेजर’ बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की फेमस वेब सीरीज है।
ऐसे में इससे साफ पता चलता है कि इशारों में सारा ने आदित्य का नाम अनन्या पांडे से जोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में कॉफी विद करण के नए सीजन की शुरुआत हुई है। इस शो के दो एपिसोड को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। पहले एपिसोड में बॉलीवुड के हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे। इस एपिसोड ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। शो के कई शाॅट्स वायरल हुए और कपल को काफी ट्रोल किया गया। वहीं, शो के दूसरे एपिसोड में बाॅलीवुड भाईयों की जोड़ी सनी देओल और बॉबी देओल गेस्ट के तौर पर आए थे।