
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Randeep Hooda Marriage: कुछ समय पहले ही बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं, अब बी टाउन में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर शादी की खबरें सामने आ रही है। बता दें कि रणदीप पिछले काफी समय से लिन लैशराम के साथ रिलेशन में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी डेटिंग के बाद अब रणदीप ने शादी करने का फैसला लिया है। वे इस महीने के अंत में शादी कर सकते हैं। हालांकि, रणदीप ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।

सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा के शादी करने के काफी चर्चे हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक रणदीप प्राइवेट वेडिंग करने वाले हैं। इस शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। फिलहाल उनकी शादी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

47 साल के रणदीप अपने से 10 साल छोटी लिन के साथ शादी कर रहे है। उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने खुलकर बात नहीं की है। इंस्टाग्राम पर उनकी सिर्फ एक क्लोज फोटो पोस्ट है, जिसके बाद से ही उनका रिश्ता लाइमलाइट में आया।

रणदीप की गर्लफ्रेंड लिन लैशराम की बात करें, तो वे मणिपुर में रहने वाली एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘मैरी कॉम’, ‘रंगून’, ‘उमरिका’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, लिन ने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है।

उन्होंने 'ओम शांति ओम' में कैमियो रोल किया था। लिन, मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट की फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं। वहीं रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में दिखाई देंगे, जिसमें वे स्वतंत्रता सेनानी के रोल में होंगे। इसी फिल्म से वे डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
