Rekha Family: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रही हैं। रेखा की खूबसूरती और उनका अंदाज आज भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है। आज रेखा फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन उन्हें कई रियलिटी शो और अवॉर्ड फंक्शन में देखा जाता है। रेखा ने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि उनके पिता जेमिनी गणेशन ने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया था, जो तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर थे। रेखा की मां पुष्पावली तेलुगू फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करती थीं।

जेमिनी गणेशन ने रेखा और उनकी मां का साथ तब छोड़ा था। जब वे काफी छोटी थीं। पिता के छोड़ने के बाद रेखा के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। कहा जाता है कि जेमिनी ने 4 बार शादी की थी, लेकिन रेखा की मां को कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया।

वे बिना शादी के दो लड़कियो की मां बन गईं, जिनमें से एक रेखा हैं। जेमिनी गणेशन ने कभी रेखा को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया। शायद यही वजह है कि रेखा ने अपने नाम के साथ गणेशन सरनेम नहीं लगाया।

सिमी ग्रेवाल के एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था, मैं बच्ची थी, जब वे हमारी जिंदगी से जुदा हो गए। मुझे ऐसा कोई वक्त याद नहीं, जब मैंने उन्हें घर पर देखा हो। मेरी मां पिता के प्यार में खोई रहती थीं।

रेखा ने आगे बताया कि उनके पिता के कई बच्चे थे और यही वजह हो सकती है कि उन्होंने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया। घर में मां अकेली कमाने वाली थीं। इस वजह से उन्हें रेखा को 9 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में एक्टिंग करनी पड़ी

थी।

रेखा ने कहा था हम कुल दर्जन भर बच्चे थे, एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वे दूसरे बच्चों को स्कूल छोड़ने आते थे। तब उन पर पहली बार ध्यान लगा। मैं सोचती - ओह, यह अप्पा हैं, मुझे उनसे मिलने का कभी मौका नहीं मिला। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मुझ पर कभी ध्यान दिया होगा। उन्होंने मुझे कभी नहीं देखा।

बता दें कि रेखा का असली नाम भानुरेखा है, हालांकि वे फिल्मी दुनिया में रेखा के नाम से मशहूर हुईं। रेखा ने साउथ की फिल्मों में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया था और 80 के दशक में रेखा ने बॉलीवुड डेब्यू किया।

Rekha (Actress) Height, Age, Affairs, Husband, Family, Biography & More »  StarsUnfolded

रेखा ने बॉलीवुड में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे अधिकतर फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ही नजर आई हैं।

When Rekha Became 'Cold-Hearted Man-Eater' After Husband Mukesh's Death;  Read Subhash Ghai, Anupam Kher's Shocking Statements Back Then | India.com

रेखा की लव लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी है। सबसे पहले रेखा का नाम विनोद मेहरा से जुड़ा था। लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला।

Rekha Tragic Love Life: Her Husband Mukesh Agarwal Committed Suicide After  Marriage | Rekha के पति ने शादी के 11 महीने के अंदर ही कर लिया था सुसाइड,  एक्ट्रेस के लिए सुसाइड

अमिताभ के साथ फिल्मों के दौरान रेखा और अमिताभ एक-दूसरे के करीब आ गए। अमिताभ शादीशुदा थे तो ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच सका।

Bollywood Evergreen Actress Rekha Hate Her Father Gemini Ganesan She Even  Miss His Funeral

इसके बाद दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर रेखा ने सबको चौंका दिया। शादी के 11 महीने बाद ही मुकेश ने रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

rekha amitabh bachchan love story, अमिताभ बच्चन से प्यार करने पर रेखा ने  दिया था ऐसा जवाब, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे शादीशुदा शख्स से दूर रहना ही है  बेहतर - rekha

मुकेश ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि वे रेखा के लिए फूटी कौड़ी छोड़कर नहीं जा रहे हैं। कहा जाता है कि मुकेश डिप्रेशन में थे। मुकेश की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने रेखा पर कई आरोप लगाए थे।

Amitabh-Rekha's untold love story: 10 lesser-known things about their  relationship - India Today

Posted By: Ekta Sharma

मनोरंजन
मनोरंजन
 
google News
google News