Sapna Chaudhary: लखनऊ से जारी हुआ सपना चौधरी की गिरफ्तारी का वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला
Sapna Chaudhary: सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 23 Aug 2022 07:51:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Aug 2022 02:43:39 PM (IST)

Sapna Chaudhary: लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। आरोपी है कि फैन्स टिकट खरीद कर Sapna Chaudhary का शो देखने आए थे, लेकिन शो रद्द हो गया। इसके बाद लोगों ने टिकट के पैसे वापस मांगने की शिकायत दर्ज की थी। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने अगली सुनवाई की तारीख 30 सितंबर तय की है। इसी अदालत ने नवंबर 2021 में इस मामले में चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद वह अदालत में पेश हुई और उन्हें जमानत दे दी गई। हालांकि Sapna Chaudhary को सोमवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं और उसके वकील ने छूट की याचिका दायर नहीं की। नतीजतन, अदालत ने Sapna Chaudhary के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
2018 का मामला, Sapna Chaudhary के अलावा ये भी आरोपी
सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का भी नाम है। डांस शो के लिए 13 अक्टूबर, 2018 को दोपहर 3 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया था, और टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये में खरीदे गए थे। जब Sapna Chaudhary कार्यक्रम के लिए नहीं हो पाए और किसी ने उन्हें उनके पैसे वापस नहीं दिए, तो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया। बता दें, Sapna Chaudhary के शो में भारी भीड़ उमड़ती है। कई मौकों पर फैन्स के हंगामे के कारण शो रद्द करने पड़े हैं।