Venom The Last Dance Release Date: कब रिलीज होगी 'वेनम द लास्ट डांस' फिल्म, देखें कास्ट और दमदार ट्रेलर यहां
Venom The Last Dance Release Date: एडी बॉक के रूप में टॉम हार्डी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ गए हैं। वेनम फ्रेंचाइजी के आखिरी पार्ट में जबरदस्त ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 13 Sep 2024 11:21:05 AM (IST)Updated Date: Fri, 13 Sep 2024 01:47:11 PM (IST)
वेनम 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो- एक्सएंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Venom The Last Dance Relase Date: वेनम द लास्ट डांस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टॉम हार्डी (Tom Hardy) एक बार फिर एडी ब्रॉक (Eddie Brock) के किरदार में नजर आएंगे। लंबे समय से ये बात सामने आ रही थी कि ये फ्रेंचाइजी की लास्ट मूवी हो सकती है। वेनम जो 'स्पाइड मैन' का विलेन है, तीसरी फिल्म में नए दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई देगा।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर टॉम हार्डी है। ट्रेलर की शुरुआत में वेनम (Venom) एक प्लेन में लटका हुआ है। वह मिशन इम्पॉसिंबल रॉग नेशन में टॉम क्रूज के स्टंट की हंसी उड़ाता है। इसके वेनम एडी को 'नल द क्रिएटर' के बारे में बताते हुए दिखाई देता है।
वेनम द लास्ट डांस की कास्ट
टॉम हार्डी एक बार फिर एडी ब्रॉक के रोल में लौटे हैं, जिन्हें वेनम के नाम से जाना जाता है। यह किरदार स्पाइडर मैन कॉमिक्स का प्रमुख किरदार है। इस फिल्म में टॉम के साथ चिवेटेल इजीओफोर, जूनो टेम्पल, राइज इफान्स, पैगी लू, उलाका उबाक और स्टीफन ग्राहम हैं।
मूवी का निर्देशन केली मार्सेल ने किया है, जो पहली दो वेनम फिल्मों के राइटर और निर्माता थे। मार्सेल ने हार्डी के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है। जो कैरासिओलो जूनियर ने कार्यकारी निर्माता के रूप में काम किया है।
कब रिलीज होगी फिल्म
वेनम द लास्ट डांस 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछली दो वेनम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता हासिल की थी। रूबेन फ्लेशर द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ने 856 मिलियन डॉलर कमाए। वहीं, एंडी सर्किल द्वारा निर्देशित सीक्वल वेनम लेट देयर बी कार्नेज ने दुनिया भर में 502 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।