18 साल में पूरी बदल गई गजनी की हीरोइन, एक्ट्रेस का लुक देख दंग रह गए फैंस
फिल्म की रिलीज के लगभग 18 साल बाद असिन का लुक पूरी तरह बदल चुका है। कभी बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार असिन अब चकाचौंध से दूर एक शांत और पारिवारि ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 20 Jan 2026 04:12:12 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 Jan 2026 04:12:12 PM (IST)
एक्ट्रेस असिनएंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' (Ghajini) में अपनी मासूमियत और बेमिसाल अभिनय से 'कल्पना' के किरदार को अमर करने वाली एक्ट्रेस असिन (Asin) एक बार फिर चर्चा में हैं।
फिल्म की रिलीज के लगभग 18 साल बाद असिन का लुक पूरी तरह बदल चुका है। कभी बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार असिन अब चकाचौंध से दूर एक शांत और पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।
शादी के बाद अचानक बना ली थी दूरी
![naidunia_image]()
असिन ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उन्होंने आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया और फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं। हालांकि, साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर और बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी के बाद उन्होंने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
10वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर वायरल हुईं तस्वीरें
![naidunia_image]()
हाल ही में असिन और राहुल ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ अनसीन (Unseen) तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों और असिन के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद हालिया फोटोज को देखकर यह साफ है कि समय के साथ उनका हुलिया काफी बदल गया है।
असिन के लुक में बदलाव तो आया है, लेकिन फैंस का कहना है कि उनकी सादगी और सुंदरता आज भी पहले जैसी बरकरार है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव, लेकिन फिल्मों से दूर
![naidunia_image]()
असिन भले ही बड़े पर्दे पर नजर नहीं आतीं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर अपनी बेटी 'अरिन' की तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं। उनके लेटेस्ट लुक को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अब एक फुल-टाइम मदर और होममेकर के रूप में अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
असिन का फिल्मी सफरनामा
![naidunia_image]()
- असिन ने अपने करियर में कई मील के पत्थर स्थापित किए-
- 2001 में मलयालम फिल्म 'नरेन्द्रन मकान जयकांथन वाका' से शुरुआत की।
- गजनी, रेडी, हाउसफुल 2 और बोल बच्चन।
- उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'ऑल इज वेल' (2015) थी।