एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सिर्फ अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने जबरदस्त वेट लॉस (Weight Loss Journey) के लिए भी जानी जाती हैं। कभी उनका वजन 90 किलो तक पहुंच गया था, लेकिन अब उन्होंने लगभग 45 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया है।
सारा PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) से जूझ रही थीं, जिससे वजन घटाना और मुश्किल हो गया था। लेकिन उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बड़े बदलाव करके फिटनेस की मिसाल पेश की।
सारा अली खान ने वजन घटाने के लिए दो चीजों को अपनी डाइट से पूरी तरह हटा दिया:
1. चीनी (Sugar) - मीठा और शुगर वाली चीजें उन्होंने बिल्कुल छोड़ दीं।
2. दूध से बने प्रोडक्ट्स (Dairy Products) - दूध, पनीर, मक्खन जैसी चीजें उन्होंने अपनी डाइट से निकाल दीं।
इन दोनों चीजों से दूरी बनाने से उनके वजन और PCOS दोनों पर काफी असर पड़ा।
सारा ने जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड को भी पूरी तरह त्याग दिया। इससे उनके शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा होना बंद हो गया और धीरे-धीरे उनका वजन घटने लगा।
सारा हर दिन वर्कआउट करना नहीं भूलतीं। उनके फिटनेस रूटीन में शामिल हैं-
वर्कआउट से जहां शरीर एक्टिव और फैट-फ्री रहता है, वहीं योग और मेडिटेशन उन्हें मेंटल बैलेंस और शांति देते हैं।
सारा का मानना है कि सिर्फ डाइट और वर्कआउट से वजन नहीं घटता। इसके लिए शरीर का हार्मोनल बैलेंस बनाए रखना बहुत जरूरी है। सही हार्मोनल बैलेंस से वेट लॉस तेजी से होता है।
यह भी पढ़ें- ‘कोई मेरा घर तोड़ेगा तो... गला काट देगी’, Govinda के अफेयर-तलाक की खबरों पर Sunita Ahuja ने की खुलकर बात
सारा ने बताया कि वेट लॉस जर्नी आसान नहीं थी। ज्यादा वजन होने पर उनका कॉन्फिडेंस गिर गया था, लेकिन उनकी मां अमृता सिंह ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया और सपोर्ट किया।