
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) को लेकर चर्चा में हैं। जहाँ एक तरफ उनकी शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियां बटोर रही है।
50 साल की उम्र में भी अविवाहित अक्षय खन्ना की लव लाइफ अक्सर चर्चा का विषय बनती है। कम ही लोग जानते हैं कि एक समय वह एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से शादी करने की योजना बना रहे थे।
-.jpg)
फिल्मी गलियारों में चर्चा थी कि अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद करिश्मा और अक्षय खन्ना करीब आए थे। पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह रिश्ता इतना गहरा था कि दोनों शादी भी करने वाले थे। करिश्मा के पिता रणधीर कपूर (Randheer Kapoor) ने तो इस शादी के लिए हाँ भी कर दी थी।
कहा जाता है कि रणधीर कपूर ने अक्षय के पिता विनोद खन्ना से भी शादी की बात कर ली थी। लेकिन करिश्मा की माँ इस रिश्ते के खिलाफ थीं, क्योंकि उस वक्त करिश्मा का करियर अपने शिखर पर था। इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, करिश्मा या अक्षय ने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते पर कोई बात नहीं की।

ब्रेकअप के बावजूद अक्षय और करिश्मा के रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं आई थी। अभिनेता करिश्मा कपूर की शादी में भी शामिल हुए थे।

करिश्मा की शादी का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय खन्ना, करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर के सामने ही उन्हें किस करते दिखाई दिए थे। अक्षय अपनी माँ और भाई के साथ शादी में पहुंचे थे। उन्होंने करिश्मा को बधाई देते हुए उनके हाथ पर किस किया था। इस दौरान करिश्मा काफी खुश नजर आ रही थीं।
बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन 11 साल बाद उनका तलाक हो गया। करिश्मा के एक बेटा और एक बेटी है। वहीं, अक्षय खन्ना ने अभी तक शादी नहीं की है।