Sony TV पर बंद होने जा रहा है CID 2, मेकर्स ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
CID Season 2 to go off air: 13 साल तक टीवी पर राज करने वाला पॉपुलर क्राइम-इन्वेस्टिगेशन शो ‘CID’ जब दिसंबर 2024 में अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा, तो फै ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 29 Nov 2025 11:22:24 AM (IST)Updated Date: Sat, 29 Nov 2025 11:22:24 AM (IST)

एंटरटेनमेंट डेस्क। 13 साल तक टीवी पर राज करने वाला पॉपुलर क्राइम-इन्वेस्टिगेशन शो ‘CID’ जब दिसंबर 2024 में अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
लेकिन कुछ ही महीनों में अब यह शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। आखिर मेकर्स ने इस शो को ऑफएयर करने का फैसला क्यों लिया। आइए जानते हैं इसकी पूरी वजह-
लंबे समय बाद आया सीजन 2
![naidunia_image]()
90 के दशक से लेकर 2000 के दशक तक CID हर घर का पसंदीदा शो रहा। ACP प्रद्युमन, दया, अभिजीत और डॉ. सारुके जैसे किरदार आज भी दर्शकों की यादों में बसे हैं। जब शो के वापसी की घोषणा हुई, तो सोशल मीडिया पर CID फैन्स ने जमकर खुशी मनाई।
लेकिन अब यह खुशी जल्दी ही गम में बदलती दिखाई दे रही है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक CID 2 जल्द ही बंद हो सकता है।
क्यों बंद हो सकता है CID 2?
![naidunia_image]()
इंस्टाग्राम पर 'Gossip TV' नाम के एक पेज ने दावा किया है कि CID 2 का फाइनल एपिसोड अगले महीने टेलीकास्ट होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो की TRP उम्मीद से काफी कम रही, नवंबर में TRP सिर्फ 0.8 तक पहुंची और पॉपुलर फ्रेंचाइज होने के बावजूद शो दर्शकों को बांध नहीं पाया।
इसी वजह से मेकर्स इसे ऑफएयर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक CID 2 की टीम या चैनल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
CID 2 के फैंस में मायूसी
ऑफएयर की खबर सामने आते ही फैंस निराश हो गए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
![naidunia_image]()
फैंस के कुछ रिएक्शंस-
'ओके… आपने हमें तोड़ दिया है।'
'ये सच नहीं हो सकता, इसकी स्टोरी तो बहुत अच्छी है।'
'शनिवार-रविवार बस यही शो देखने का मजा आता था।'
एक फैन ने लिखा- 'जब सीजन 2 को आने में छह साल लगे, तो सीजन 3 को आने में तो शायद कई साल लग जाएंगे।'
OTT पर भी उपलब्ध था शो
टीवी के अलावा CID 2 SonyLIV और Netflix पर भी स्ट्रीम किया जा रहा था, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी शो कुछ खास पकड़ नहीं बना पाया।