
एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमाघरों में 'Dhurandhar' की सुनामी अभी थमी भी नहीं है कि मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज की घोषणा कर प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म अब घर बैठे दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।
'ओटीटी प्ले' की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जनवरी 2026 को फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जाएगी। आमतौर पर फिल्में रिलीज के 4-6 हफ्तों के भीतर ओटीटी पर आ जाती हैं, लेकिन धुरंधर की शानदार कमाई को देखते हुए इसके डिजिटल प्रीमियर की तारीख को बेहद सोच-समझकर चुना गया है। 30 जनवरी से दर्शक इस मेगा-ब्लॉकबस्टर का आनंद घर बैठे ले सकेंगे।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो आंकड़े पेश किए हैं, वे चौंकाने वाले हैं...
फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि यह साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्मों पर भी भारी पड़ रही है। प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि 'धुरंधर' का अगला भाग भी पाइपलाइन में है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी साझा कर दी है, फिल्म का सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।