
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों निर्देशक आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर 'धुरंधर' का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने न केवल भारतीय बाजार में बल्कि विदेशी जमीं (Overseas) पर भी कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। रिलीज के चौथे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे यह साफ है कि वैश्विक दर्शकों को रणवीर सिंह का 'स्पाई' अवतार बेहद पसंद आ रहा है।
आइए जानते हैं फिल्म के ताजा आंकड़ों और इसके सामने मौजूद बड़ी चुनौतियों के बारे में:
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'धुरंधर' को आज रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने विदेशी मार्केट में 237.84 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। यह किसी भी भारतीय स्पाई-थ्रिलर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों का मानना है कि 'धुरंधर' जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, वह जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी। यदि 'धुरंधर' विदेशों में 256 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेती है, तो यह 'एनिमल' को पछाड़कर ओवरसीज मार्केट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर देगी।
हालांकि, हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओवरसीज हिट आमिर खान की 'दंगल' (1430 करोड़) है। विशेषज्ञों का मानना है कि वहां तक पहुंचना इस फिल्म के लिए एक कठिन चुनौती होगी, लेकिन वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए 'धुरंधर' कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- अकेले देखने की गलती न करें! OTT पर रिलीज हुई सबसे खौफनाक वेब सीरीज, प्रेत-आत्माओं का दिखेगा तांडव