.webp)
एंटरटेनमेंट डेस्क। 5 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और संजय दत्त की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। रिलीज के चौथे दिन तक यह फिल्म वर्ल्डवाइड बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार से दौड़ रही है और हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है।
ओवरसीज में इसकी कमाई ने इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों विक्की कौशल, अल्लू अर्जुन और यहां तक कि रणबीर-शाहरुख की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ने बहुत ही कम समय में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली थी। और अब, केवल 4 दिनों में यह 200 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
पहला दिन - 32 करोड़
दूसरा दिन - 44.85 करोड़
कुल - 77 करोड़
तीसरा दिन (रविवार) - कमाई उछलकर 140 करोड़ तक पहुंच गई
चौथा दिन - आँकड़े सुनकर आप हैरान रह जाएंगे
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में लगभग 185.5 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है। सोमवार के दिन ही फिल्म ने 45 करोड़ के आसपास की वैश्विक कमाई की।
विदेशी दर्शक धुरंधर को खूब पसंद कर रहे हैं। 4 दिनों में ही फिल्म ने 34.5 करोड़ रुपये का ओवरसीज बिज़नेस कर लिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
फिल्म का कुल बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है। ऐसे में अभी भी इसे बजट निकालने के लिए कुछ और कमाई करने की जरूरत है। हालांकि जिस स्पीड से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लगता है कि यह माइलस्टोन भी जल्द ही पार कर लेगी।
धुरंधर सिर्फ अपनी कहानी और स्टारकास्ट के दम पर ही नहीं, बल्कि रिलीज से पहले हुए विवादों की वजह से भी चर्चा में रही, जिसने इसके बिजनेस को और ज्यादा बढ़ावा दिया। अब देखना होगा कि यह फिल्म कब तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर नए रिकॉर्ड अपने नाम करती है।