एंटरटेनमेंट डेस्क: तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता मदन बॉब (Madhan Bob) का निधन हो गया है। 71 वर्षीय मदन बॉब ने 2 अगस्त को चेन्नई के अड्यार स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पिछले कुछ समय से जूझ रहे थे और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे।
मदन बॉब ने अपने करियर की शुरुआत एक संगीतकार के रूप में की थी और 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म 'नींगल केट्टवई' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने धीरे-धीरे तमिल सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई और 'वानामे एलाई', 'थेवर मगन', 'साथी लीलावती', 'चंद्रमुखी', 'कावलन', 'रन', 'वरलारू' और 'वसूल राजा एमबीबीएस' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया।
मदन बॉब ने रजनीकांत, कमल हासन, अजित, विजय और सूर्या जैसे तमिल सिनेमा के दिग्गजों के साथ स्क्रीन साझा की थी। उनके अभिनय में सहजता और हास्य का अनूठा मेल दर्शकों को हमेशा पसंद आया। मदन बॉब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे। वह टेलीविजन पर भी खूब चर्चित रहे, खासकर सन टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'असाथा पोवथु यारु' में जज के तौर पर। उनके हाव-भाव और हँसी के पलों ने उन्हें तमिल दर्शकों के sदिलों में हमेशा के लिए बसा दिया।
ये भी पढ़ें: 71st National Film Awards: Shah Rukh Khan के करियर का सबसे बड़ा अवॉर्ड, इस खास शख्स को दिया जीत का क्रेडिट