OTT पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही 7 एपिसोड की यह सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश
Freedom At Midnight Season 2: ओटीटी (OTT) की दुनिया में अक्सर कई फिल्में और सीरीज आती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो रिलीज होते ही इतिहास रच देती हैं। ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 13 Jan 2026 04:18:07 PM (IST)Updated Date: Tue, 13 Jan 2026 04:18:07 PM (IST)
OTT पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही यह सीरीज।HighLights
- OTT पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही यह सीरीज।
- इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश।
- इतिहास के पन्नों से निकली अनकही कहानी।
एंटरटेनमेंट डेस्क। ओटीटी (OTT) की दुनिया में अक्सर कई फिल्में और सीरीज आती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो रिलीज होते ही इतिहास रच देती हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का दूसरा सीजन (Freedom At Midnight Season 2) इस समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। महज 7 एपिसोड की यह सीरीज वर्तमान में ओटीटी पर नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज है।
इतिहास के पन्नों से निकली एक अनकही कहानी
यह सीरीज भारत के विभाजन और आजादी के उस दौर की कहानी बयां करती है जिससे हर भारतीय का भावनात्मक जुड़ाव है। सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह आजाद भारत की लड़ाई के बीच पाकिस्तान का निर्माण हुआ और देश को विभाजन का दंश झेलना पड़ा।
इसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और उनकी भूमिका को बेहद बारीकी से पर्दे पर उतारा गया है।
कब और कहां देखें?
प्लेटफॉर्म - सोनी लिव (SonyLIV)
रिलीज डेट - 9 जनवरी, 2026
एपिसोड्स की संख्या - 7
शैली (Genre) - ऐतिहासिक ड्रामा / पॉलिटिकल थ्रिलर
दर्शकों और क्रिटिक्स का मिल रहा भरपूर प्यार
साल 2024 में आए इसके पहले सीजन की अपार सफलता के बाद दर्शक लंबे समय से दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। 9 जनवरी को स्ट्रीम होने के बाद से ही इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रेटिंग में भी मारी बाजी - सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पॉपुलर रेटिंग वेबसाइट IMDb पर इसे 8.3/10 की शानदार रेटिंग मिली है।
इतिहास में रुचि रखने वाले और देश की आजादी के संघर्ष को करीब से समझने की चाह रखने वाले दर्शकों के लिए यह सीरीज एक 'मस्ट वॉच' बन गई है।