'अवॉर्ड्स के लिए तैयार रहना...' ‘Haq’ की सफलता से गदगद हुई फराह खान, Yami Gautam की तारीफों के बांधे पुल
Haq Movie: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'हक' इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफ ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 07 Jan 2026 03:43:59 PM (IST)Updated Date: Wed, 07 Jan 2026 03:43:59 PM (IST)
फराह खान ने यामी गौतम की तारीफ की।HighLights
- फराह खान ने यामी गौतम की तारीफ की।
- कियारा आडवाणी-संजय कपूर हुए प्रभावित।
- शाह बानो केस की याद दिलाती 'हक' फिल्म।
एंटरटेनमेंट डेस्क। यामी गौतम और इमरान हाशमी (Yami Gautam and Imran Hasmi) स्टारर फिल्म 'हक' (Haq) इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रही है।
फिल्म में यामी गौतम की दमदार अदाकारी को देखकर बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान उनकी मुरीद हो गई हैं।
फराह खान ने बांधे तारीफों के पुल
बुधवार को फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यामी गौतम की प्रशंसा की। फराह ने लिखा, 'यामी गौतम, हर अवॉर्ड जीतने के लिए तैयार हो जाओ! तुमने शानदार प्रदर्शन किया है।'
सिर्फ यामी ही नहीं, फराह ने इमरान हाशमी के अभिनय को भी सराहा। उन्होंने इमरान को टैग करते हुए कहा कि यह उनके करियर की अब तक की 'सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस' है।
कियारा आडवाणी और संजय कपूर भी हुए प्रभावित
'हक' की चर्चा केवल फराह तक सीमित नहीं है। बॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के बाद कियारा ने यामी की तारीफ करते हुए लिखा, 'क्या शानदार अभिनय है!'
वहीं अभिनेता संजय कपूर ने भी इसे एक बेहतरीन फिल्म करार दिया और पूरी टीम को बधाई दी।
शाह बानो केस की याद दिलाती 'हक'
सुपर्न वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत के ऐतिहासिक मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले से प्रेरित है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है जो मुस्लिम महिलाओं के वैवाहिक अधिकारों और गुजारा भत्ते जैसे गंभीर मुद्दों को संजीदगी से उठाती है।
OTT पर भी छा गई फिल्म
रिलीज डेट - 'हक' 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
OTT डेब्यू - 2 जनवरी 2026 से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
मुख्य कलाकार - यामी गौतम, इमरान हाशमी और दिग्गज अभिनेत्री शीबा चड्ढा।
प्रोडक्शन - इसे जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।